11 March Rashifal यानि आज मंगलवार 11 मार्च के दिन चंद्रमा कर्क राशि में अश्लेषा नक्षत्र से संचार कर रहे हैं. चंद्रमा किस गोचर से आज के दिन वसुमती योग बन रहा है. इसी के साथ आज सूर्य से द्वितीय भाव में शुक्र और बुद्ध के होने से वैसी नामक योग भी बनता नजर आ रहा है. ऐसे नक्षत्र के होने से आज मंगलवार का दिन मेष वृषभ तुला सहित के राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. आईये जानते हैं कि आज का राशिफल.