
25 March Aaj Ka Rashifal यानी कल का दिन, कल मंगलवार है और पाप मोचनी एकादशी का शुभ संयोग भी बन रहा है। इतना ही नहीं बल्कि कल के दिन स्वर्ण नक्षत्र के साथ शिवयोग भी बनता नजर आ रहा है, इस युग के कारण शुक्र उदित हो रहे हैं। कल का दिन मेष और मिथुन राशि के लिए खास रहेगा। ऐसे में चले जानते हैं कि अन्य राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।
25 March Aaj Ka Rashifal: मेष राशि के जातक
मेष राशि के जातकों के लिए कल का दिन काफी शुभ रहने वाला है। तारे यह कहते हैं कि कल कार्य क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी। कल के दिन आपके काम पर आपका बिहेवियर के कारण काफी लोग आपसे खुश रहेंगे, इसी कारण कल के दिन आपको कुछ नई अफसर भी मिलेंगे। अगर आप नौकरी की तलाश में है तो कल आपको अच्छी खबर मिलेगी। अगर आप शिक्षा या शिक्षण में रुचि रखते हैं तो कल का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है। पारिवारिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी और साथ ही जीवनसाथी के साथ एकता बनी रहेगी। कल के दिन आपको आपके पिता का सहयोग मिलेगा और उनसे लाभ भी मिल सकता है।
उपाय: मेष राशि के जातकों को कल के दिन एक तुलसी की माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित करनी चाहिए।
25 March Aaj Ka Rashifal: मिथुन राशि के जातक
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन लाभ देने वाला है। कल के दिन आपको हर जगह से सफलता मिलेगी। हालांकि कल के दिन आपके शत्रु आपके लिए बुरा चाहेंगे लेकिन मेहनत के कारण अब सफलता जरूर पाएंगे। अगर आप आर्थिक मामलों में किसी योजना पर काम कर रहे हैं तो वह जरूर पूरी होगी। कल के दिन आप अनचाहे खर्चों पर नियंत्रण रखेंगे। साथी बच्चों की तरफ से खुशखबरी जरुर मिलेगी।
उपाय: कल के दिन अगर आप किसी रोगी व्यक्ति को दवाइयां का दान करेंगे तो आपके लिए शुभ रहेगा।
25 March Aaj Ka Rashifal: कर्क राशि के जातक
कर्क राशि के जातकों के लिए कल का दिन नए अवसर लेकर आएगा। कल के दिन आपको किसी अनजान व्यक्ति का अचानक से सहयोग मिल सकता है। अगर आप सरकारी क्षेत्र में काम करते हैं या सरकारी क्षेत्र में आपका कुछ काम है तो उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी। कल के दिन आप अपनी समझदारी की वजह से सफल जरूर होंगे। जीवनसाथी के साथ कल का दिन अच्छा रहने वाला है।
उपाय: कल के दिन बजरंग बाण का पाठ करें, और लाल बाती से घी का दीप जलाएं।
25 March Aaj Ka Rashifal: तुला राशि के जातक
तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन सुख साधनों में वृद्धि लाने वाला है। नौकरी के मामले में कल का दिन आपके लिए अनुकूल जाने वाला है। कल के दिन आपको अपने विपरीत लिंगी सहयोगी का सहयोग मिलेगा। अगर आप बिजनेसमैन है तो कल के दिनों के बिजनेस में वृद्धि होगी। कल के दिन आपको अपने भाई बहनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। अगर आपने पूर्व में कुछ निवेश किया है तो कल के दिन आपको वह फायदा दे सकता है। अगर आप अकाउंट और मार्केटिंग के कामों से जुड़े हुए हैं तो कल का दिन आपके लिए नई उम्मीद लेकर आएगा।
उपाय: कल के दिन लाल गाय को गुड और चना जरूर खिलाएं।
25 March Aaj Ka Rashifal: मकर राशि के जातक
मकर राशि के जातकों के लिए सितारे यह बताते हैं कि कल का दिन आपके लिए लाभकारी होने वाला है। मकर राशि के जातक कल के दिन अपनी समझदारी और सूझबूझ के कारण तरक्की कर पाएंगे। कल के दिन आपका कोई उलझा हुआ काम सुलझ सकता है। अगर आप रचनात्मक क्षेत्र या आप किसी काल में रूसी रखते हैं तो कल के दिन आपको विशेष फायदा होगा। अगर आप छात्र हैं तो कल आप अपने पढ़ाई के क्षेत्र में बेहतर कर पाएंगे। कल के दिन आपको आपकी कमाई में जफा होगा। कल के दिन आप किसी यात्रा में जा सकते हैं। परिवार में खुशियां बनी रहेगी।
उपाय: कल के दिन आप सुंदरकांड का पाठ जरूर करें और हनुमान जी को लंगोट का दान करें।
यह भी पड़े :- IDBI Bank Jobs 2024: आईडीबीआई बैंक में 1000 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और सैलरी