Download Our App

Follow us

एक ही परिवार के 5 लोगों को कंटेनर ने कुचला, सभी बाइक से जा रहे थे

राजस्थान के निंबाहेड़ा-चित्तौड़गढ़ फोरलेन हाईवे पर कंटेनर ने बाइक सवार 5 लोगों को कुचल दिया। मौके पर ही सबकी जान चली गई। एक साल की एक बच्ची छिटक कर दूर जा गिरी। उसे निंबाहेड़ा के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे निंबाहेड़ा सदर इलाके के भावलिया पुलिया के पास हुआ है। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके बच्चे भी शामिल हैं। एक बाइक पर 6 लोग सवार थे।

Untitled design 2024 08 07T163211.044

बच्चों के साथ जा रहे थे दंपती

निंबाहेड़ा सदर थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मंगलवार रात करीब 10 बजे मिली थी। बताया गया कि शहर से 7 किलोमीटर दूर भावलिया गांव की पुलिया के पास किसी भारी वाहन ने एक बाइक को चपेट में ले लिया है। बाइक पर सवार एक महिला, एक आठ वर्षीय लड़की सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा के शंभुपुरा के केसरपुरा निवासी रोशन (32) पुत्र माधु, रामकन्या (30) पत्नी रोशन, तारा (11) पुत्री रोशन, गंगापुरसिटी के परोजी का खेड़ा के बागोर निवासी रोशन का साला नारू (32) पुत्र माधु और चित्तौड़गढ़ के भदेसर के पीपलवास निवासी रोशन का दोस्त जीवन (38) पुत्र मन्नालाल की मौत हो गई। वहीं रोशन की बेटी महिमा उर्फ मैमा (1) घायल है। रोशन और नारू दोनों दिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे।

बच्ची बाल-बाल बची

हादसे में महिमा उछल कर दूर जा गिरी, जिसकी जान बच गई। उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पति-पत्नी, साला और दोस्त चारों निंबाहेड़ा के आसपास की फैक्ट्रियों में मजदूरी करते हैं। मंगलवार को सभी चित्तौड़गढ़ में एक फैक्ट्री में मजदूरी कर सावा, शंभुपुरा में एक दोस्त के यहां रूके। यहां से वे नारू के साले शांतिलाल के घर सतराना, नीमच, मध्यप्रदेश के लिए निकले। इसी दौरान ये हादसा हो गया।

सबसे पहले फैक्ट्री के मजदूरों ने देखा

हादसा स्थल से 5 से 7 किलोमीटर के बीच कुछ फैक्ट्रियां हैं। रात को काम खत्म करके ये मजदूर अपने-अपने घर जा रहे थे। हाईवे पर उन्होंने हादसा होते देखा। उन्होंने इसकी सूचना सबसे पहले पूर्व सरपंच यशवंत मेहता को दी। यशवंत मेहता ने पुलिस को सूचना दी।

 

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में जल्द होंगे चुनाव: EC कल करेगी दौरा, 30 सितंबर की है डेडलाइन

 

RELATED LATEST NEWS