
भारत में 19 मार्च को लॉन्च होगा रियलमी का नया स्मार्टफोन Realme P3 Ultra 5G. यह फोन मीडियाटेक डायमंड सिटी 8350 अल्ट्रा चिपसेट और 6000 mAh बैटरी के साथ लांच किया जाएगा। Realme P3 5G snapdragon 6 Gen4 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। ये फ़ोन गेमर्स के लिए बहुत बेहतरीन होने वाला ऐसा दवा कंपनी की ओर से किया गया है।
Realme P3 Ultra 5G गेमिंग के लिए बेहतरीन होगा
अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक Realme P3 Ultra 5G जीटी बूस्ट के साथ लांच किया जाएगा। यानी ये फोन 9090 fps और स्टेबल गेम प्ले का दावा करता है अगर आप 3 घंटे तक बीजीएमआई खेलते हैं। रियलमी का यह भी दावा है कि फोन 6050 mm² वीसी कूलिंग होगी। जो इसके प्राइस सेगमेंट में सबसे अधिक होगी। इसका काम फोन को गर्म होने से बचाना है। ताकि गेम खेलते समय फोन हीट ना हो।
Realme P3 Ultra 5G में 6000mAh होगी बैटरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार Realme P3 Ultra 5G को 6000 mAh बैटरी से पैक किया जाएगा। ये 80 वाट की एआई बाईपास चार्जिंग के साथ आएगा और 5 साल की ड्युरेबिलिटी इसमें प्राप्त होगी। हालांकि यह सभी दावे कंपनी के द्वारा किए गए हैं। फोन वाकई में कितना बेमिसाल है यह तो उसकी लांचिंग और रिव्यू के बाद ही जानने को मिलेगा।
Realme P3 Ultra 5G में Snapdragon 6 gen 4 चिपसेट मिलेगा
भारत में यह पहला फोन ऐसा लांच होने जा रहा है जिसमें स्नैपड्रैगन 6 Gen 4 प्रोसेस की ताकत दी जाएगी। माना जा रहा है कि इस फोन ने भी अच्छे बेंचमार्क स्कोर प्राप्त किए हैं। जो प्रोसेसर की पिछली जेनरेशन से 15% अधिक बेहतर होंगे। Realme P3 5G में मौजूद जीटी बूस्ट फीचर इस फोन में कई एआई एनहैंसमेंट लेकर आएगा। फोन को स्पेस सिल्वर, कॉमेट ग्रे और नेबुला पिंक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme P3 Ultra 5G में 120 हर्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
Realme P3 5G फोन को आईपी69 रेटिंग प्राप्त हुई है जो इसे पानी और धूल से होने वाले सभी नुकसानों से कुछ हद तक सुरक्षा पर प्रदान करेगी 120 हर्त्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले इसमें देखने को मिलेगा। जिसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स होगी। यह फोन रियलमी की ऑफिशल वेबसाइट के अतिरिक्त फ्लिपकार्ट से भी मिल जाएगी।