राजस्थान के उदयपुर की एक अदालत ने 8 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या करने वाले 21 वर्षीय लड़के को आरोपी घोषित कर साथ ही कोर्ट ने दोषी को मौत की सजा सुनाई है. वहीं, सबूत मिटाने की कोशिश करने के लिए माता-पिता को 4 साल की सजा सुनाई गई है. जानकारी के मुताबिक बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. इसके बाद आरोपी ने बच्ची के टुकड़े-टुकड़े करके शव को एक खंडहर में छिपा दिया था. बच्ची और आरोपी युवक पड़ोसी थे और बच्ची उसे भैया कहकर बुलाती थी.बच्ची के साथ रेप करके हत्या करने का मामला डेढ़ साल पहले का है. 29 मार्च 2023 को उदयपुर के मावली कस्बे में 8 साल की एक बच्ची से घर से गायब हो गई थी. इस पर माता-पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. खोजबीन के बाद घर से करीब 200 मीटर दूर एक खंडहर में बोरे में बच्ची का शव मिला, जिसके करीब 10 टुकड़े किए गए थे. आरोपी ने बच्ची का सिर और धड़ अलग-अलग कर दिए थे.पुलिस की जांच में पता चला कि बच्ची के पड़ोस में रहने वाले कमलेश राजपूत ने ही इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया था ।
चॉकलेट के बहाने किया रेप
-कमलेश पॉर्न वीडियो देखने का आदी था. उस दिन बच्ची खेत जा रही थी तो कमलेश ने बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने बुलाया और अपने घर ले गया. फिर रेप करने के बाद बच्ची की हत्या कर दी थी और बाथरूम में ले जाकर बच्ची के शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. इस पूरी वारदात में आरोपी कमलेश के माता-पिता ने सबूत मिटाने में उसका सहयोग किया था।अब उदयपुर की पॉक्सो कोर्ट ने डेढ साल बाद मामले में अहम फैसला सुनाते हुए आरोपी कमलेश को बच्ची की रेप करने के बाद हत्या के मामले में दोषी करार दिया. इसके साथ ही कोर्ट ने कमलेश राजपूत को फांसी की सजा सुनाई है. वहीं, मामले में साक्ष्य मिटाने में सहयोग करने के लिए माता पिता को 4-4 साल की कैद की सजा सुनाई गई है।
(दो दिन तक रखा बच्ची का बॉडी को बैटरूम मैं)
आप को बता दें कि बच्ची को मारना का बाद उसकी बॉडी को 2 दिन तक आरोपी ने गायब रखा जिस वजह से बच्ची का माता पिता परेशान रहा। आरोपी ने बच्ची को बाथरुम में ले जा कर 10 टुकड़ों मे बाट दिया। इतने ही नहीं बच्ची का साथ रेप करते समय आरोपी ने बच्ची का मुंह में कपड़ा ठूस दिया जिस से बच्ची चिल्ला ने पाए। और फिर उसको 200 मीटर दूर फेक दिया।
किसी भी बच्चे के साथ रेप करना एक जघन्य अपराध है. किसी भी समाज में बच्चे सबसे कीमती संपत्ति हैं।ऐसा करने वाले को सजा मिली चाहिए।इस बात को सुन कर सभी बहुत हैरान है। की इतने लोगों में रहने के बाद भी कोई ऐसा कसा कर सकता हैं।