Big Boss18:में टाइम गॉड का टास्क जीत कर ईशा बनी नई टाइम गॉड । पॉपुलर शो बिग बॉस 18 आए दिन लोगों के रिश्तों में कड़वाहट नजर आती है। ऐसे में एक बार और करणवीर मेहरा और शिल्पा के रिश्तों पर सवाल उठ गए हैं।
Big Boss18:ईशा बनी टाइम गॉड
Big Boss18:टाइम गॉड का टास्क जीत कर ईशा को विजेता घोषित कर नया टाइम गॉड बना दिया गया है। आपको बता दे कि टास्क के दौरान जहां अविनाश ने अपनी पीठ पर ईशा को उठाया हुआ था वही करणवीर मेहरा ने अपनी पीठ पर एडिन रोज को अपनी पीठ उठाया था। और शिल्पा को टास्क का संचालक बनाया था। इस दौरान शिल्पा ने करणवीर मेहरा को छोड़ ईशा को नया टाइम गॉड घोषित कर दिया। ऐसे में दिग्विजय ,कशिश, चूम और अन्य सदस्यों ने इस चीज को गलत बताया और करणवीर मेहरा की साइड ली। सभी सदस्यों ने कहा कि शिल्पा ने अपना फैसला गलत लिया है।
Big Boss18:करणवीर मेहरा हुए इमोशनल
Big Boss18:टास्क के समाप्त होने के बाद जैसी करणवीर मेहरा नहाने के लिए वॉशरूम में जाते हैं उनके पीछे-पीछे उनके दोस्त दिग्विजय भी जाते हैं। वही शिल्पा के फैसले से परेशान होकर दिग्विजय ने कारण से बोला कि वह शिल्पा से सवाल करें। इसके बाद करण ने कहा कि लाइफ में सब कुछ अनफेयर होता है कोई नही। वही कारण बाद में शीशे के सामने खड़े होकर इमोशनल नजर आए। इतना ही नहीं बल्कि शिल्पा कारण को दोस्त कहने के बावजूद भी उनके खिलाफ जाती नजर आती हैं।
Big Boss18:टाइम गॉड बनते ही ईशा का दिखा नया अवतार
Big Boss18:टाइम गॉड बनते ही ईशा का दिखा असली रंग। ईशा के टाइम गॉड बनते ही विवियन और अविनाश काम करते हुए नजर आए लेकिन विवियन और अविनाश कम काम करते हुए नजर आए और घर के बाकी सदस्य ज्यादा काम करते हुए नजर इसके बाद घर के सदस्यों न ईशा पर आरोप लगाया कि ईशा के टाइम गॉड बनने का फायदा अविनाश उठा रहे और घर का कोई भी काम नहीं कर रहे।
Big Boss18:करणवीर ने उठाया शिल्पा पर सवाल।
कारणवीर ने टाइम गॉड टास्क खत्म होने के बाद शिल्पा से सवाल करते हुए नजर आए। उन्होंने ईशा को गलत ठहराते हुए कहा कि वह एकदम अनफेयर खेल रही है वह सभी के बीच में भेदभाव कर रही है।
दो दोस्तों की दोस्ती में दिखी दरार
जी हां खबरों की माने ने तो ईशा और अविनाश की दोस्ती में दरार पड़ती हुई नजर आई ईशा टाइम गॉड बनने के बाद सभी फैसले खुद लें रही है । जिस वजह से अविनाश उनसे नाराज है और दोनों के बीच में काफी बहस भी हुई। देखना यह है कि ईशा अविनाश की दोस्ती की दरार क्या उनकी दोस्ती को तोड़ देगी। या फिर यह दोस्ती बिग बॉस में छाई रहेगी।
वही ईशा अविनाश की राशन को लेकर हुई लड़ाई
बाद में ईशा अविनाश से कहती कि मेरे पास सारा राशन था मैं चाहती तो तुझे दे सकती थी। लेकिन तूने उसे उसे वक्त क्यों जाने दिया इस पर अविनाश कहते हैं कि ईशा तुम बिल्कुल गलत ट्रैक पर जा रही हो । इसी बात पर ईशा जोर-जोर से चिल्लाने लगती और कहती हैं कि तुम मुझे इस बात पर इरिटेट कर रहे हो। वही इस झगड़े में ज्यादातर लोग अविनाश को सही बता रहे थे। झगड़े को देखकर दोनों की दोस्ती पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
Mauganj Rape Case:16 साल की नाबालिक लड़की के साथ बंद एंबुलेंस में किया रेप ।
Chinmay Krishna Das का सम्मिलित सनातनी जागरण से क्या है ताल्लुक़
1 thought on “Big Boss18:बिग बॉस 18 में टाइम गॉड का टास्क जीत कर ईशा बनी नई टाइम गॉड ।”