आज यानि सोमवार को किसान अपनी समस्याओं को लेकर दिल्ली में Framers protest प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में मैं किया जाएगा। इस Framers protest प्रदर्शन के कारण दिल्ली के कई रुपए में बदलाव किया गया है। जो महामाया फ्लाईओवर के पास 12:00 बजे शुरू होगा। आसार है कि कि नोएडा से दिल्ली में संसद परिसर तक विरोध मार्च निकालेंगे।
Framers protest: किसान धरना प्रदर्शन
आज किसान अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में Framers protest प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन किस नए कृषि योजना के तहत अपनी पांच प्रमुख लाभ और मुआवजे को लेकर किए जाएंगे। इसके बाद ऐसे धरना प्रदर्शन को मंदिर नजर रखते हुए दिल्ली के कई रूपों में बदलाव कर दिया गया है। आपको बता दे यह Framers protest प्रदर्शन उसे समय चल रहा है जब संसद में शीतकालीन सत्र शुरू हो चुकी है। वहीं राजधानी में किसान अपनी समस्याओं को लेकर आज धरना प्रदर्शन के लिए प्रस्तावित है। इसके बाद दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग भी शुरू हो चुकी है और सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित कर दिया गया है।
कौन-कौन से रूट बदले गए हैं…
ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे धरना प्रदर्शन को देखते हुए रूट में बदलाव हुए हैं। गौतम बुद्ध नगर से दिल्ली बॉर्डर लगने वाले मार्ग पर रूट में बदलाव किए गए हैं। यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली जाने वाले और सिरसा से परी चौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग हर प्रकार के मालवाहनो का आना जाना बंद है । डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्म सिटी फ्लाईओवर सेक्टर 18 होते हुए एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे । बॉर्डर दिल्ली से आने जाने वाले फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होते हुए अपने गंतव्य पहुंच सकेंगे ।
क्या है किसानो की मांग
किसान पुराने कानून के तहत 10% भूखंडो के वितरण और 64.7% बढे हुए मुआवजे की डिमांड कर रहे हैं ।जो बाजार रेट के मुआवजे से चार गुना है ।वहीं उनकी यह भी मांग है कि जिन किसानों के पास भूमि नहीं है उनके बच्चों को रोजगार और पुनर्वास का लाभ मिले। आपको बता दे बीकेपी नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में हो रहे इस प्रदर्शन को महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12:00 से शुरू किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में गौतम बुद्ध नगर ,अलीगढ़ ,आगरा और बुलंदशहर समेत 20 जिलों के किसान सम्मिलित होंगे।
पहले भी हुआ था ऐसा ही Framers protest
ऐसा ही एक Framers protest इस साल की शुरुआत में पहले भी देखने को मिला था। जब फसलों के न्यूनतम मूल्य को लेकर कानून बनाने के साथ कई अन्य मांगों पर 13 फरवरी को पंजाब हरियाणा से दिल्ली की ओर किसान कूच कर रहे थे ।इसलिए किसानों के दिल्ली में एंट्री रोकने और सुरक्षा को नजर रखते हुए पुलिस प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की थी ।ऐसे पुख्ता इंतजाम में भी दिल्ली की सीमाएं सील कर दी गई थी और कई रास्तों पर ट्रैफिक डेविड हुआ था ट्रैफिक प्रतिबंधों के चलते लगातार तीन दिन दिल्ली ,नोएडा ,गाजियाबाद, गुरुग्राम में ट्रैफिक के कारन लोगो का जमावड़ा लगा हुआ था। गढ़ियो की लम्बी कतार लगी हुई थी । लोगो को परेशानियों को सामना करना पड़ा था ।