मशहूर यूपीएससी टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर Awadh Ojha आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। सियासत में इस शिक्षक की एंट्री ने माहौल गर्म कर दिया है। दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में Awadh Ojha ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। वही इस बात की संभावना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अवध ओझा चुनाव लड़ सकते हैं। कई रिपोर्ट का यह भी कहना है कि उनका टिकट भी फाइनल हो गया है लेकिन अभी तक इस बात की पुस्टि नहीं की गई है।
बीते लोकसभा चुनाव लड़ने के थे आसार
Awadh Ojha ने पहले भी राजनीति में एंट्री लेने की अपनी इच्छा जताई थी। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में उनके चुनाव लड़ने की खबरें सामने भी आई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार मुख्य राजनीतिक दलों से टिकट नहीं मिलने के कारण वह चुनावी रण में नहीं उतर पाए। Awadh Ojha भाजपा के टिकट पर यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन टिकट न मिलने पर उन्होंने अपना प्लान चेंज कर दिया और वह प्रयागराज से बीजेपी का टिकट चाह रहे थे ।वहीं कांग्रेस की तरफ से भी अमेठी की टिकट की मांग की चर्चा भी सामने आई थी कि Awadh Ojha कांग्रेस की ओर से अमेठी की टिकट की मांग कर रहे हैं ।
अग्रिम विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं
वही आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद Awadh Ojha अग्रिम विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार भी करेंगे साथ के साथ दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ने के भी आसार नजर आ रहे हैं ।इसके पहले भी लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर की थी।
शिक्षक से नेता बनने का सफर
Awadh Ojha का जन्म 3 जुलाई 1984 को उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुआ था।Awadh Ojha के पिता का नाम श्री माता प्रसाद ओझा है वह गोंडा में पोस्टमास्टर की नौकरी करते थे। अवध ओझा के पिता ने अपनी पत्नी को पढ़ने के लिए 5 एकड़ जमीन बेच दी थी।जिसके बाद अवध ओझा की मां वकील बनी। बचपन से ही Awadh Ojha का सपना आईएएस बनने का था उनके माता-पिता ने उन्हें आईएएस बनने का सपना पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी ।5 एकड़ जमीन बेचकर उनके पिता ने Awadh Ojha और उनकी बहन को यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली भेज दिया था जिसके बाद Awadh Ojha ने यूपीएससी की तैयारी बहुत अच्छे से की और यूपीएससी के करीब सभी पपेरो को पास कर लिया। लेकिन मेंस वह क्वालीफाई नहीं कर पाए इसके बाद उनकी पूरी जिंदगी बदल गई। यूपीएससी की मेंस की परीक्षा में जब वह नाकामयाब हुए तब उन्होंने कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलने का फैसला किया। शुरुआत में उनके पढ़ाने का अंदाज स्टूडेंट्स को इतना पसंद नहीं आता था जिसके बाद एक दिन वह कोचिंग छोड़कर भाग गए थे। फिर बाद में उन्होंने अपने पढ़ाने का अंदाज बदल दिया और स्टूडेंट में उनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी। और अब उन्हें सबसे लोकप्रिय शिक्षकों में से एक माना जाता है। सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उनके कई सारे फॉलोअर्स हैं। और उन्हें स्टूडेंट काफी पसंद करते हैं और अब उन्होंने राजनीति में कदम रख दिया है जिसे सभी को चौका दिया।
#WATCH अवध ओझा AAP पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और AAP नेता मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। pic.twitter.com/CWQVLNqn0U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2024
राजनीति में आने की बताई वजह
एक शिक्षक के रूप में इतनी लोकप्रियता हासिल करने के बाद Awadh Ojha ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में उन्होंने आम आदमी पार्टी में सदस्यता ली ।उन्होंने बताया कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति से प्रभावित होकर Awadh Ojha ने पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया।
Big Boss 18:सलमान खान में अविनाश को लगाई फटकार। वही चाहत की ली साइड।
1 thought on “शिक्षक से सियासत का सफर, Awadh Ojha हुए “आप” में शामिल…”