Big Boss18 ,E-59 में होगी एक और नयी वाइल्ड कार्ड एंट्री। वही ईशा ने अपने दोस्तों को बचाकर सभी घर वालों को किया नॉमिनेट। वही चूम और करणवीर मेहरा का वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल। फैंस को पसंद आ रही है उनकी केमिस्ट्री।
Big Boss18
Big boss 18 : जल्दी बिग बॉस में होने वाली नई वाइल्ड कार्ड एंट्री। अपने लुक और अपनी खूबसूरती को लेकर चर्च में बनी रहने वाली शालिनी पासी जल्दी बिग बॉस में आने वाली है। ott के बाद अब बिग बॉस 18 में एंट्री करके धमाका मचाएंगी । घर में उनके आने के बाद और भी धमाका देखा जाएगा और भी इंटरेस्टिंग टास्क देखे जाएंगे। शो में एंट्री करने की खबर उन्होंने 2 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी के जरिए दी। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार आज तक को दिए इंटरव्यू में दिल्ली वाइव्स की फैब लाइव्स’ की शालिनी पासी ने खुलासा किया कि वह जल्दी रियलिटी शो बिग बॉस में दिखेंगी । वहीं उन्होंने यह भी बताया कि वह अपनी सारी कमाई बिहार के एक गांव में दान कर देती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सारी कमाई चैरिटी को फंड करने के इस्तेमाल में की जाती है। उन्होंने कहा यह कैसा सवाल है जो हमेशा मैं सबसे पूछता हूं मैं यहां क्यों पैदा हुई मेरा क्या उद्देश्य है एक इंसान के तौर पर आप अपना बेस्ट करते हो। मेरी पूरी एक्टिंग की फीस दरअसल बिहार के यूनिसेफ के माध्यम से एक गांव में जाती है। मैं जो कुछ भी कमाती हूं वह सारी कमाई चैरिटी को जाती है।
Big Boss18 शालिनी पासी होगे न्यू वाइल्ड कार्ड
1976 में जन्मी शालिनी पासी एक आर्ट इंजीनियर कलेक्टर और सोशल लाइट है। इतनी पॉपुलर होने के बाद भी इन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा निजी रखा। उनके पति संजय पासी मल्टी – बिलियन डॉलर पास्को ग्रुप के अध्यक्ष है ।
ईशा ने अपने दोस्तों को बचाकर बाकी घर वालों को किया नॉमिनेट
Big Boss18 ,E-59 :टाइम गॉड इशा कॉमेडी पर ईशा ने दिखाई अपने रंग। इस हफ्ते ईशा को एक स्पेशल पावर दी गई जिसमें वह घर के कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन कर सकती थी। वही ईशा ने विवियन ,अविनाश, यामिनी को सेफ किया । इतना ही नहीं बल्कि इसने उन्हें भी नॉमिनेट किया जिन्होंने ईशा को टाइम गॉड की पावर का दावेदार बनाया था। और इसी चीज को लेकर शिल्पा और करणवीर मेहरा के बीच में बहस भी होती है।
करणवीर मेहरा और चूम का वीडियो हुआ वायरल
Big Boss18 ,E-59 :सभी घरवालों के निशाने पर रहने वाले करणवीर इस बार भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। करणवीर मेहरा और चूम बिग बॉस के घर में काफी ज्यादा टाइम साथ में स्पेंड करते हैं। उनकी केमिस्ट्री फैंस को बाहर काफी ज्यादा खुश कर रही है। करणवीर और चूम की एक जैसी कलर की आउटफिट में उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसी वीडियो पर उनके फैंस ने लिखा। जिस तरीके से वह साथ में रहते हैं, एक दूसरे को गले लगाते हैं वह देखकर बहुत अच्छा लगता है। उनकी दोस्ती को देखकर लोगों को लगता है कि जल्द ही बिग बॉस के घर में एक नया कपल देखने को मिलेगा।
Devendra Fadnavis: खत्म हुआ महाराष्ट्र में सीएम का सस्पेंस, फडणवीस के नाम पर लगी आखिरी मुहर …
2 thoughts on “Big Boss18 ,E-59 : में होगी एक और नई वाइल्ड कार्ड एंट्री। वही ईशा ने अपने दोस्तों को बचाकर सभी घर वालों को किया नॉमिनेट।”