Mahoba News:एक ही साप ने युवती को काटा 11 बार, 5 सालों से नहीं छोड़ रहा है पीछा ।देवी दर्शन कन्या भोज और शिव पर दिए जलाने के बाद भी सांप ने नहीं छोड़ा लड़की का पीछा। उसे ढूंढते हुए पहुंच जाता है सांप कहीं भी। इस बात को लेकर लड़की के घर वाले हैं काफी परेशान।
Mahoba News:एक ही लड़की को 11 बार सांप ने काटा।
Mahoba News:महोबा जिले से एक मामला सामने आया है। जहां एक 19 वर्ष की युवती को एक सां प ने 5 साल में 11 बार डसा है । इस घटना से सभी लोग हैरान हैं। और सोच रहे हैं कि आखिरकार इस युवक से सांप का क्या संबंध है । दरअसल यह मामला शुरू हुआ है 2019 से जहां 19 वर्ष की रोशनी अपने खेत में चने की भाजी तोड़ रही थी इस दौरान उसके पैर में सांप लिपटा और इस दौरान उस लड़की के पैर पर उसने काट लिया लड़की की जान जैसे तैसे बच गई लेकिन उसी दिन से यह साप उसकी जिंदगी का हिस्सा बन गया।
रोशनी के पिता ने बताया
रोशनी के पिता ने बताया। घर हो खेत हो या अस्पताल वह सांप रोशनी को कहीं भी खोज लेता है। रोशनी के पिता ने बताया कि एक बार तो जिले के अस्पताल में इलाज के दौरान ही बेड पर रोशनी को सांप ने डस लिया था। और अब तक रोशनी को इस साप ने 11 बार डस लिया है।
रोशनी के पिता दलपत ने बताया कि रोशनी का इलाज हर हालत में करते हैं। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इसका इलाज करने के लिए हम तांत्रिक के पास भी गए उन्होंने शिव पर अभिषेक करने का उपाय भी बताया था। लेकिन इससे ज्यादा दिन तक कोई भी फायदा नहीं हुआ और सांप ने उसके बावजूद भी रोशनी को डस लिया।।
वही तांत्रिक के कहने पर बेटी को रतनगढ़ देवी के दर्शन कराया और कन्या भोज भी कराया। लेकिन इस उपाय के बाद भी साप ने रोशनी का पीछा नहीं छोड़ा। वही बेटी ने कई महीनो तक शिव के सामने दीपक भी जलाए लेकिन इससे भी साप ने बेटी का पीछा नहीं छोड़ा। वही एक बार फिर से रोशनी को सांप ने काट लिया है जिसके बाद उसको जिले के अस्पताल में एडमिट करवाया और वही अभी रोशनी की हालत डॉक्टर ने काफी ज्यादा गंभीर बताई है ।
रोशनी के जीजा प्रदीप ने बताया।
वहीं रोशनी के जीजा ने बताया कि कई लोग इसे तांत्रिक चीज बता रहे हैं की रोशनी पर किसी ने तांत्रिक तरीके से कुछ कराया है जिस वजह से बार-बार साप रोशनी के पास चला जाता है।जितनी बार भी साप रोशनी को काटता है इतनी बार रोशनी को इसी अस्पताल में इलाज के लिए लाया जाता है। वही प्रदीप ने बताया कि सांप सिर्फ घर पर ही नहीं बल्कि रिश्तेदारों के घर भी रोशनी जाए तो वहां भी उसे काटने के लिए पहुंच जाता है।
वारदात ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि एक साप किसी के पीछे हाथ धोकर कैसे पढ़ सकता है। वही इस घटना से परिवार वाले भी आए दिन डरे रहते हैं की रोशनी को कुछ हो ना जाए।
big boss18 E-62: दो दोस्तों के बीच मे एक बार फिर से दरार। अविनाश और दिग्विजय में हुई हाथापाई।
1 thought on “Mahoba News: एक ही साप ने युवती को काटा 11 बार, 5 सालों से नहीं छोड़ रहा है पीछा ।”