Homemade toner: सर्दियों के मौसम में त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है। क्योंकि सर्द के मौसम में हमारी त्वचा ड्राई हो जाती है। जिसके कारण चेहरे से निखार हट जाता है। और ठंडी हवा त्वचा को रूखा और बेजान कर देती है। इसलिए स्किन के पोर्स को छोटा करने और चेहरे पर नमी बनाएं रखने में टोनर काफी सहायक होता है। बाजार में कई तरह के टोनर आसानी से आपको मिल जाते हैं लेकिन इसके कई सारे साइड इफेक्ट होते हैं जो आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं और इस बात की कोई गारंटी नहीं होती कि यह आपकी त्वचा को फायदा ही देंगे। कई बार स्किन टाइप के अलग होने के कारण इसके साइड इफेक्ट भी हो जाते हैं और रिएक्शन से चेहरा और खराब हो जाता ह। इसलिए इस ठंड में अपने लिए घर पर ही नेचुरल टोनर बनाएं।
Homemade toner: गाजर और चुकंदर का टोनर
Homemade toner: एक चुकंदर और एक गाजर को छोटे-छोटे कई टुकड़ों में काट ले और लगभग एक कप पानी में इन कटे हुए टुकड़ों को उबाल ले। फिर उबले हुए पानी को छानकर एक स्प्रे बोतल में भर ले। और इसे सुबह शाम अपने चेहरे पर लगाए। इससे आपके चेहरे पर लालिमा बनी रहेगी और पोषक तत्व गालों को चमकदार बनाएंगे। आपको बता दे चुकंदर नेचुरल कलर पिगमेंटेशन को कम करता है और गाजर त्वचा में पोषक तत्वों को पहुंचाता है।
Homemade toner: एलोवेरा और गुलाब जल का टोनर
Homemade toner: एलोवेरा को आयुर्वेदिक रूप से शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माना गया है फिर वह चाहे बालों के लिए हो या चेहरे के लिए यह हमारे पाचन शक्ति के लिए एलोवेरा हर चीज में शक्तिशाली माना गया है। इसलिए चेहरे को ग्लोइंग और शाइनी बनाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल काफी किया जाता है। गुलाब जल और एलोवेरा जेल का टोनर बनाने के लिए सबसे पहले दो बड़े चम्मच गुलाब जल में एक बड़ा चम्मच ऐलोवेरा जेल डाल ले और दोनों को अच्छी तरह मिला लें फिर इसे छान कर अच्छे से किसी स्प्रे बोतल में डाल ले और सुबह शाम इसे अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें। एलोवेरा जेल से चेहरे को नमी मिलती है ।
Homemade toner: हल्दी और दूध का टोनर
Homemade toner: हल्दी और दूध का टोनर बनाने के लिए सबसे पहले दो बड़े चम्मच फ्रेश दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाकर अच्छे से मिक्स कर ले इसके बाद आपका टोनर तैयार हो जाएगा इसे कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाए और यह टोनर स्किन को काफी नमी पहुंचाता है साथ ही गालों को गुलाबी करता है।
Homemade toner: शहद और पुदीने का टोनर
Homemade toner: शहद और पुदीने का टोनर बनाने के लिए एक कप पुदीने की पत्तियों को अच्छी तरह से धो लें और उन सभी को पीस कर उसका रस निकाल ले। फिर एक चम्मच शहद और थोड़ा सा पानी लें और दोनों का मिश्रण बना लें। उसके बाद पुदीने के पत्ते के रस को शहद और पानी के मिश्रण में अच्छे से गोल ले। आपका शहद और पुदीने का टोनर तैयार है इसे चेहरे पर लगाने से स्किन हाइड्रेट रहेगी और यह चेहरे को नमी भी देता है।
Homemade toner: चावल का टोनर
Homemade toner: सबसे पहले धुले हुए चावल को एक बर्तन में रख लें और उसमें पर्याप्त मात्रा में पानी डालें चावल को कम से कम 30 मिनट या रात भर के लिए भिगोने के लिए रख दें फिर पानी को छान ले और एक साफ़ बोतल में निकाल लें। चावल का पानी आपके चेहरे पर शाइन लाता है और आपकी स्किन कलर के लिए बहुत अच्छा होता है इससे चेहरे का रंग गोरा हो जाता है।
Homemade toner: किन बातों का रखना चाहिए ध्यान
Homemade toner: टोनर लगाते समय आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए….
टोनर को हमेशा साफ चेहरे पर ही लगाए।
जब आप टोनर को चेहरे से हटाए तब हल्के मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें और हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें।
सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है इसलिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिए ताकि आप हाइड्रेट रह सके।
उपयुक्त सभी टोनर आपके चेहरे को पोषण तत्व प्रदान करेंगे और आपकी त्वचा को शाइनी और मॉइश्चराइज करने में मदद करेंगे।
Sanjay Malhotra: 1990 बैच के IAS रह चुके है संजय मल्होत्रा,नए RBI गवर्नर के बारे में जानिए सब कुछ …
1 thought on “Homemade toner: अगर सर्दियों में चाहते है गुलबी निखार, तो घर बैठे बनाइये ये चमत्कारी टोनर”