Germany Market Crash: जर्मनी के मागदेबर्ग शहर में क्रिसमस से पहले एक संदिग्ध हमले की खबर सामने आई है। इस हमले में कई लोग बुरी तरह घायल हो गए और दो लोगों की मौत भी हो चुकी है । खबर के मुताबिक एक कार क्रिसमस के लिए सजे हुए बाजार में घुस गई और भीड़ वाले इलाके में चली गई वहीं वहां पर मौजूद लोगों को रौंदते हुए कार आगे बढ़ गई। वहीं समाचार एजेंसी रायटर्स पर आई खबरों के अनुसार एमडीआर और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में इस हादसे को हमला माना गया है।
Germany Market Crash: बेकाबू कार ने लोगों को रौंदा
आपको बता दे जर्मनी की बाजार में एक कार जो तेज रफ्तार से आई और अंधाधुंध लोगों को रौंदते हुए चली गई। वहीं इस हादसे में कई लोग पूरी तरह घायल हो गए हैं और दो लोगों की मौत भी हो गई है। वही बताया जा रहा है कि लगभग 70 लोग इससे हादसे में बुरी तरह जख्मी हो चुके हैं। वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसी घटना को हादसा न मानकर सूझबूझ से की गई प्लानिंग माना जा रहा है।
Germany Market Crash: स्थानीय अधिकारियों ने बताया
घटना के बारे में स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी दी की घटना स्तर पर करीबन 100 अग्निशाक और 50 बचाव कर्मियों की टीम तैनात थी। जिन्होंने हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया। इसके साथ ही जर्मनी के आंतरिक मंत्री नैन्सी फेसर ने भी इस मामले पर दुख व्यक्त किया है और कहा कि आपातकालीन सेवाएं घायलों की मदद करने के लिए पूरी कोशिश में जुट चुकी है और अपनी संवेदनाएं भी उन्होंने पीड़ित और उनके परिवार के साथ व्यक्त की।
Germany Market Crash: सऊदी अरब का डॉक्टर चला रहा था कार
वही हादसे के बाद जब जर्मन पुलिस ने मामले में छानबीन की तो पता चला की कार सऊदी अरब के 50 वर्षीय डॉक्टर तालेब चला रहा था। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई है। और पूरा समुदाय शोक में डूबा हुआ है। क्योंकि क्रिसमिस मार्केट में इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया है । ये घटना काफी गंभीर बताई जा रही है वहीं शुरुआती जानकारी के अनुसार हमले में शामिल कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसको लेकर जर्मन अधिकारियों ने यह सूचना दी की एक व्यक्तिगत अपराध था और शहर में अब कोई खतरे जैसी बात नहीं है।
bigg boss18,E76: दिग्विजय राठी हुए घर से बेघर, फूट फूट कर रोये सभी घरवाले ।
Om Prakash Chautala: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री का हुआ निधन, ऐसी रही जीवन यात्रा