क्यों कहा जाता है इस अमावस्या को Somvati amavasya ?
हिन्दू धर्म में Somvati amavasya का बहुत महत्त्व माना जाता है कुछ लोग अमावस्या को भूतो और नकारात्मक सिज़ो से भी झोड़ते है तो कुछ इस दिन दान पुण्य कर के अपने पितरो का आशीर्वाद प्राप्त करते है। दिसंबर में सोमवती अमावस्या 30 को है , इसको सोमवती अमावस्या इस लिए बोला गया है क्युकी यह सोमवार के दिन होती है। अर्थात को अमावस्या सोमवार के दिन होती है उसको सोमवती अमावस्या बोलते है।
सोमवती अमावस्या का महत्व।
Somvati amavasya का महत्व हिन्दू धर्म में बहुत ज्यादा है। इस दिन भगवन विष्णु और माँ लक्ष्मी के साथ भगवान् शिवशक्ति की पूजा अराधना का महत्व है। इस दिन पितरो के पिंडदान करने की मान्यता है , कहा जाता है पितरो के पिंडदान करने से उनको शांति मिलती है और वो मोक्ष की ओर बढ़ते है। साथ ही उनका आशीर्वाद प्रदान होता है। इस दिन व्हवहित जोड़ा शिवलिंग पर जलाभिषेक करे तो उनके बीच तनाव कम होता है ओर प्यार बढ़ता है।
किन-किन जगह दीप जलाये।
सोमवती अमावस्या पर कुछ विशेष जगहों पर दीप जलाने से देवताओं और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। पौष महीने में सोमवती अमावस्या सोमवार 30 दिसंबर 2024 को पड़ेगी, जोकि इस साल की आखिरी अमावस्या भी है. इस दिन दीपक जलाने का महत्व होता है।
मुख्य द्वार: सोमवती अमावस्या पर घर के मुख्य द्वार पर घी का दीप जरूर जलाएं और जल से भरा कलश भी रखें. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार इससे मां लक्ष्मी का आगमन घर पर होता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
दक्षिण दिशा: यह दिशा पितरों की मानी जाती है. सोमवती अमावस्या पर इस दिशा में पितरों के निमित्त दीप जलाने से वे प्रसन्न होते हैं और अपने परिवार वालों को आशीर्वाद देते हैं. पितरों के आशीर्वाद से घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।
पीपल के पास: सोमवती अमावस्या पर पीपल वृक्ष के नीचे दीपक जरूर जलाएं. हिंदू धर्म में ऐसा माना जाता है कि पीपल में देवताओं और पितरों का वास होता है. इसलिए पीपल के पास दीप जलाने से पितरों और देवताओं का आशीर्वाद मिलता है।
ईशान कोण: सोमवती अमावस्या पर घर के ईशान कोण में भी दीपक जलाना शुभ माना जाता है. ईशान कोण घर के उत्तर-पूर्व दिशा को कहते हैं. इस दिशा को देवताओं का निवास स्थान माना जाता है. इस दिशा में दीप जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
Somvati amavasya के दिन क्या करे।
# सोमवती अमावस्या के दिन व्रत रखना अतियंत शुभ माना गया है। इस दिन पितरों के पिंडदान से पितरो को मुक्ति मिलती है। ओर जीवन में सुख समृद्धि आती है।
# इस दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से मश्स्र्देव की कृपा बनी रहती है। शिवलिंग पर बेलपत्र , शहद , दूध , दही अर्पित करे।
# सोमवती अमावस्या के दिन सूर्य को जल ज़रूर चढ़ाये। मान्यता है की इस से सेहत , स्वास्थ व आर्थिक सुख प्राप्त होता है।
# सोमवती अमावस्या के दिन गरीबो ओर ज़रूरतमंदो की सहायता ज़रूर करे उनको खाने-पीने तथा गर्म कपड़े दान करे।
Somvati amavasya के दिन क्या ना करे।
# सोमवती अमावस्या के दिन गृहकलह नहीं करना चाहिए।
# इस दिन किसी का अपमान ना करे , सबसे प्रेमपूर्वक बात करे।
# इस दिन तामसिक चीज़ो का सेवन ना करे।
# सोमवती अमावस्या के दिन भूलकर भी काले कपड़ो का दान ना करे।
जानिए राशियों में क्या प्रभाव पड़ेगा।
मेष राशि: इस दिन दान करना मेष राशि के जातकों के लिए विशेष लाभकारी रहेगा. मेष राशि वालों को नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं और नौकरी या व्यवसाय में उन्नति के योग बन सकते हैं.
2. वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए यह दिन आर्थिक दृष्टि से लाभकारी रहेगा. भगवान शिव की पूजा से नौकरी व व्यवसाय में नई दिशा मिल सकती है.
3. मिथुन राशि: इस दिन मिथुन राशि के जातकों को मानसिक शांति मिलेगी. साथ ही, अगर कोई पुराने रिश्ते में टकराव है, तो वह भी सुलझ सकते हैं.
4. कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को इस दिन परिवार में सुख-शांति का अनुभव होगा. साथ ही, किसी विशेष कार्य में सफलता प्राप्त होने के योग बन सकते हैं.
5. सिंह राशि: सिंह राशि के लोग इस दिन भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था को और मजबूत करेंगे. उनकी मेहनत का फल मिलने के आसार हैं.
6. कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों को इस दिन शारीरिक रूप से लाभ होगा. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में सुधार होने की संभावना है.
7. तुला राशि: तुला राशि के जातकों को इस दिन कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. साथ ही, उनके रिश्तों में भी सामंजस्य रहेगा.
8. वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों को इस दिन किसी पुराने विवाद को सुलझाने का अवसर मिल सकता है. यह दिन उनके लिए मानसिक शांति का दिन होगा.
9. धनु राशि: धनु राशि के लोग इस दिन अपनी मेहनत का पूरा फल प्राप्त करेंगे. कार्यक्षेत्र में उन्नति की संभावनाएं हैं.
10. मकर राशि: मकर राशि के जातकों को इस दिन आर्थिक लाभ और आत्मविश्वास मिलेगा. यह दिन उनके लिए करियर में सफलता का संकेत है.
11. कुम्भ राशि: कुम्भ राशि के जातकों के लिए यह दिन भाग्य में वृद्धि का दिन है. उन्हें किसी बड़े कार्य में सफलता प्राप्त हो सकती है.
12. मीन राशि: मीन राशि के जातकों को इस दिन मानसिक शांति मिलेगी. इसके साथ ही, किसी यात्रा का भी योग बन सकता है.
1 thought on “Somvati Amavasya 2024 : जानिए किन जगह दीप जलाने से होगी विशेष कृपा और कौन सी चीज़ गलती से भी ना करे।”