Earthquake:उत्तरकाशी के जनपद में आज सुबह से तीन बार महसूस किए जा चुके हैं भूकंप के झटके। ऐसी कड़ाके की ठंड में भूकंप ने लोगों के बीच में मुश्किल बढ़ा दी है। लोग डर की वजह से अपने घरों से बाहर निकल आए। लेकिन इस भूकंप में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।
Earthquake: तीन बार महसूस किए भूकंप के झटके
Earthquake: उत्तरकाशी के जनपद में आज सुबह भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए । यह भूकंप के झटके सुबह करीबन 7:44 बजे महसूस किए गए। वही भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घर से बाहर निकल आए थे और इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद दोबारा 8:19 पर फिर झटका महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 रही । फिर इसके बाद जनपद मुख्यालय में 10:59 पर तीसरी बार भूकंप को महसूस किया गया।
आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया
आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि पहले भूकंप की तीव्रता और केंद्र की जानकारी आईएमडी की साइड में नहीं मिल पा रही है. लेकिन दूसरे भूकंप की तीव्रता 3.5 बताई जा रही है और भूकंप का केंद्र भटवाड़ी तहसील मुख्यालय के जंगलों में जमीन से 5 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है ।
डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट
वहीं जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने सभी अधिकारियों को जनपद की सभी तहसीलों से जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल बताया जा रहा है कि जनपद में भूकंप से किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है ना ही इस भूकंप से किसी की जान गई है।।
इससे पहले म्यांमार में आया भूकंप
वहीं नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, शुक्रवार को म्यांमार में रिक्टर स्केल पर 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। 4.8 तीव्रता का भूकंप रात 12:53 बजे 106 किलोमीटर की गहराई पर आया। हालांकि म्यांमार में आया भूकंप में भी किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था यहां पर हल्की-फुल्की झटका ही देखे गए थे।
Earthquake: कैसे आता है भूकंप
धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं. ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं. रगड़ती हैं. एकदूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है. इसे ही भूकंप कहते हैं. भूकंप को नापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं. जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते हैं.
Earthquake: कैस मापी जाती है भूकंप की तीव्रता
भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए सीस्मोग्राफ़ और रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल किया जाता है. सीस्मोग्राफ़, भूकंप के दौरान ज़मीन की हलचल को रिकॉर्ड करता है. वहीं, रिक्टर पैमाना, सीस्मोग्राफ़ से मिली जानकारी के आधार पर भूकंप की तीव्रता को मापता है।
Earthquake: 3800 साल पहले आया था दुनिया का सबसे भयानक भूकंप
आज से 3800 साल पहले दुनिया का सबसे ज्यादा भयानक भूकंप आया था। जहां पर यह भूकंप आया था उसे अब उत्तर चिली कहा जाता है। इस भूकंप के कारण 8000 किलोमीटर तक सुनामी आ गई थी। वहीं लोगों को 1000 साल तक आसपास के समुद्री तट को छोड़ना पड़ा था। इस भूकंप को अभी तक का सबसे भयानक भूकंप माना जाता है।
Sara Ali Khan: सारा अली खान के साथ डेटिंग की अफवाह पर अर्जुन बाजवा ने दिया रिएक्शन।
1 thought on “Earthquake: उत्तरकाशी में आज सुबह से तीन बार महसूस किए जा चुके हैं भूकंप के झटके।”