
एक्ट्रेस की माने तो सेट पर एक दिन अचानक से दीपिका की तबीयत बिगड़ गई जिसके चलते उन्होंने हेल्थ को पहले प्रायोरिटी दी और शो को छोड़ने का फैसला लिया।
Dipika Kakar जो कि कुछ समय से सेलिब्रिटीज मास्टरशेफ का हिस्सा थी लेकिन उन्होंने अचानक से शो को छोड़ दिया है वही शो को छोड़ने के बाद एक्ट्रेस ने इसकी वजह बताइए। एक्ट्रेस की माने तो सेट पर एक दिन अचानक से दीपिका की तबीयत बिगड़ गई जिसके चलते उन्होंने हेल्थ को पहले प्रायोरिटी दी और शो को छोड़ने का फैसला लिया।
Dipika Kakar ने बताया कि क्यों अभी से छोड़ा उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो
दीपिका कक्कड़ ने इब्राहिम ने अपने यूट्यूब ब्लॉग में कहां एक जरूरी बात है ,जो मुझे लगता है मुझे आप सभी से शेयर करनी चाहिए, आप में से कई लोग देख चुके होंगे लेकिन मैं अपनी तरफ से भी आप सबको कन्फर्मेशन देना चाहती हूं। दुर्भाग्य से मेरी मास्टरशेफ की जर्नी खत्म हो चुकी है आप लोगों ने देखा होगा कि पिछले हफ्ते जो त्योहारों के लिए स्पेशल एपिसोड आया था उसमें मैं नहीं देखी होगी वहीं से मेरी यह कंधे की प्रॉब्लम शुरू हुई। उन्होंने कहा उस दिन जब मैं सेट पर पहुंची सूट के लिए उस दिन जब मैं उठी थी तब से मेरे सोल्डर मे पेन था। लेकिन धीरे-धीरे दर्द बहुत ज्यादा बढ़ जाता है सेट पर दर्द इतना ज्यादा हो गया कि प्रोडक्शन के लोग को मुझे नजदीकी अस्पताल ले जाना पड़ा।
अचानक जाना पड़ा था शो के दौरान अस्पताल
इसके बाद आगे एक्ट्रेस ने कहा लेफ्ट साइड सोल्डर में दर्द होने से सब घबरा गए थे सबसे पहले एक करवाया जो नॉर्मल था उसके बाद xray किया उसमें भी कुछ ज्यादा समझ नहीं आया लेकिन दर्द बिल्कुल भी काम नहीं हो रहा था इसीलिए उसे दिन में एपिसोड का हिस्सा नहीं रही। फिर उन्होंने कहा आगे की जांच के लिए मैं डॉक्टर तुषार शाह के पास गई वहां सोनोग्राफी हुई तो पता चला कि मेरे शोल्डर लिफ फ्लोड्स है।
Dipika Kakar ने बताया क्या हुआ था उनके साथ सेट पर
वहीं दीपिका ने बताया है कि टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने 6 दिनों तक ट्रीटमेंट लिया और बेहतर महसूस होने पर दोबारा शो शूट किया लेकिन फिर सेट पर जाते ही उनका तेज दर्द शुरू हो गया इस बार जब उन्होंने mri करवाया तो पता चला कि उनके हाथ में कोई इंटरनल चोट है। और इसका कोई इलाज नहीं हो सकता उन्होंने फिर डॉक्टर की सलाह पर तीन दिनों का ब्रेक लिया और ठीक लगे पर उन्होंने फिर सूट शुरू किया इस बार जब वह सेट पर गई तो दर्द होने की बावजूद उन्होंने उसे दिन शूट कंप्लीट कर शो छोड़ने का फैसला कर लिया।
उन्होंने कहा अब नहीं कर सकती मैं सो
वहीं दीपिका कक्कड़ की माने तो मास्टरशेफ एक रियलिटी शो है जिसमें सबके बीच कंपटीशन होता है ऐसे में उनका बार-बार ब्रेक ले पाना मुमकिन नहीं होता यही वजह से उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला ले लिया।
Kashi Vishwanath temple: “महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में VIP दर्शन पर 25-27 फरवरी तक रोक