
Mumbai Crime: मुंबई के करीब नालासोपारा इलाके से एक चौका देने वाली वारदात सामने आई है ।
Mumbai Crime: मुंबई के करीब नालासोपारा इलाके से एक चौका देने वाली वारदात सामने आई है । जहां 13 साल के नाबालिक ने अपनी 6 साल की बहन की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक नाबालिक को ऐसा महसूस हुआ कि परिवार के लोग उसे कम प्यार करते हैं और उसकी बहन को ज्यादा प्यार करते हैं जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
Mumbai Crime: पूरी जानकारी
जानकारी के मुताबिक यह घटना मुंबई से सट्टे नालासोपारा के पहलहार पुलिस स्टेशन की है जहां एक 13 वर्षीय नाबालिक ने अपनी 6 वर्षीय कजिन बहन की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसे लगता था कि परिवार वाले उसे कम प्यार करते हैं और उसकी कजिन बहन को ज्यादा प्यार करते हैं। वही नाबालिक आरोपी को यह भी लगता था कि पड़ोस के लोग उससे ज्यादा प्यार देते हैं।
Mumbai Crime: फिल्म से प्रेरित होकर अपनी कजिन बहन को उतारा मौत के घाट
नाबालिक बच्चा ने पुलिस को बताया कि उसने एक फिल्म देखी थी जो मुंबई में 1960 के दशक में मुंबई में हो रही थी । सीरियल किलर पर आधारित थी फिल्म का नाम (रमन राघव) था । हत्या से पहले लड़के ने मुंबई के सीरियल किलर पर आधारित रमन राघव नाम की फिल्म देखी थी । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना मुंबई अहमदाबाद हाईवे के पास हुई है जहां नाबालिक बच्चा पहले अपनी कजन को एक सुनसान जगह पर लेकर गया और गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद पत्थर से उसके सर पर वार किया।
Mumbai Crime: ऐसे सामने आया हत्या का सच
वही सूत्रों के मुताबिक शनिवार को लड़की के पिता उसे लेकर स्कूल से घर आए थे उसके बाद बच्चे शाम को एक साथ खेल रहे थे इसी दौरान अचानक बच्ची के लापता होने के बाद उसकी खोज की गई जिसमें एक सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पता चला कि 13 वर्ष नाबालिक लड़की को लेकर पहाड़ों की तरफ जा रहा है। जब नाबालिक लड़के से पूछा गया की लड़की कहां है ।
तो उसने कहा उसको दो अज्ञात लोग ले गए और उसकी हत्या कर दी इसके बाद परेशान परिवार घटना स्थल पर पहुंचा पुलिस ने लड़के से पूछना शुरू कर दी और वही लगातार उसके बदलते बयानों के आधार पर पता चल गया कि इस बच्चे ने अपनी कजिन की हत्या की है। वहीं पुलिस स्टेशन के वशिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र ने बताया कि बच्चा फिलहाल अपने परिवार के पास है और आज उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
JAC release new date: झारखण्ड बोर्ड के पेपर की नयी तारीख की घोषणा, विद्यार्थी यहाँ देखें नयी डेटशीट