
हरियाणा के हिसार जिले में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया
PM Modi Hisar Visit: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा पहुंचे हैं। हरियाणा के हिसार जिले में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया साथ ही उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया है। इस दौरान उन्होंने हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन की नींव भी रखी है और हिसार से अयोध्या जाने वाली विमान को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शामिल थे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया।
PM Modi Hisar Visit: पीएम मोदी बोले “हवाई चप्पल पहनने वाला भी प्लेन में सफर करेगा”
प्रधानमंत्री मोदी ने हिसार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “मेरा आपसे वादा रहा है कि यह हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा। यह वादा पूरा होते हुए पूरा देश देख रहा हैं। अब श्री कृष्णा की पावन भूमि हरियाणा, राम जी की अयोध्या से सीधे जुड़ गई है। बहुत जल्द यहां से दूसरे शहर के लिए भी उड़ान शुरू हो जाएगी। आज मुझे देखकर फक्र होता है कि भाजपा विकसित हरियाणा और विकसित भारत को लेकर बेहद गंभीरता से काम कर रहा है। आज का दिन हम सभी के लिए देश के लिए और सभी देशवासियों के लिए खास है। आज बाबा साहब अंबेडकर की जयंती है उनका जीवन उनका संघर्ष और उनका संदेश हमारे 11 साल की यात्रा का प्रेरणा संदेश बना है। हमारा हर निर्णय-नीति बाबा साहब को समर्पित है।
PM Modi Hisar Visit: मोदी बोले “कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान किया है”
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हम यह कभी नहीं भूल सकते कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है। उनके साथ क्या किया। जब तक वह जीवित थे तब तक कांग्रेस ने बाबा साहब को अपमानित किया। दो-दो बार उनको चुनाव हरवाया। जब वह जीवित नहीं थे तो कांग्रेस उनकी याद तक मिटाने की कोशिश करती रही। डॉक्टर अंबेडकर संविधान के संरक्षक थे। कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है। कांग्रेस ने देश में वोट बैंक का वायरस बुरी तरह फैला दिया है।” मोदी ने आगे कहा कि “बाबा साहब की इच्छा थी कि हर गरीब सर उठाकर जिए लेकिन कांग्रेस ने एसटी, एससी, ओबीसी को सेकंड क्लास सिटीजन बना दिया। कांग्रेस के नेताओं के घर में स्विमिंग पूल में पानी पहुंच गया लेकिन गांव के नल से जल नहीं पहुंचा।”
PM Modi Hisar Visit: वक़्फ कानून पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी
वक्फ कानून पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा “वक्फ कानून के तहत किसी भी आदिवासी की जमीन को उसकी संपत्ति को यह वक्फ बोर्ड हाथ तक नहीं लग पाएगा। यह आदिवासियों के जमीन की रक्षा करने का एक बहुत बड़ा काम किया गया है। मुस्लिम समाज के गरीब, पसमांदा मुस्लिम बच्चों को उनका हक भी मिलेगा और यह सुरक्षित भी रहेग। यही असली और सामाजिक न्याय है।”
PM Modi Hisar Visit: कर्नाटक सरकार पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कर्नाटक सरकार पर हमला बोला और कहां की “कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने एससी एसटी का आरक्षण छीन लिया है और धर्म के आधार पर आरक्षण दिया। कांग्रेस की इस कुनीति की भरपाई मुसलमान को ही करनी पड़ी है। कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को खुश किया है। कांग्रेस के नीति का परिणाम अब वक्फ कानून है। चुनाव जीतने के लिए 2013 का आखिरी सत्र में कांग्रेस ने कई वर्षों से चले आ रहे वक्फ का संशोधन कर दिया ताकि वोट बैंक को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने ऐसा संशोधन किया कि संविधान की ऐसी की तैसी हो गई। इस कानून को उन्होंने संविधान से ऊपर कर दिया। अगर आपको इतनी हमदर्दी है मुसलमान से…… तो पार्टी का अध्यक्ष मुस्लिम को बना दीजिए। चुनाव में 50% सीट मुसलमान को दे दीजिए।