
अनुराग कश्यप
ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक बयान देने के कारण फिल्ममेकर Anurag Kashyap मुश्किलों में फंस गए हैं। इंदौर, मुंबई, दिल्ली, जयपुर सहित कई शहरों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। अब चाणक्य सेना और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के नेता सुरेश मिश्रा ने घोषणा किया है कि वह अनुराग कश्यप का मुंह काला करने वाले शख्स को ₹1 लाख का इनाम देंगे।
Anurag Kashyap के बयान पर ब्राह्मण संगठनों की बैठक
अनुराग कश्यप का ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक बयान आने के बाद चाणक्य सेना, सर्व ब्राह्मण महासभा, ब्राह्मण सेवा संघ, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, विश्व ब्राह्मण परिषद और अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ जैसे अन्य कई संगठनों ने एक साथ मिलकर बैठक की है। इस बैठक की अध्यक्षता सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और की चाणक्य सेना के प्रमुख पंडित सुरेश मिश्रा ने की।
बैठक के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने क्या कहा
सुरेश मिश्रा ने बैठक के बाद कहां की “Anurag Kashyap जैसे लोग जो ब्राह्मणों के बारे में निराधार बातें फैलाते हैं और सामाजिक अशांति फैलाने की चेष्टा करते हैं। उनको सख्त सजा मिलनी चाहिए। उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि ब्राह्मणों के खिलाफ बात करने वाले लोगों को भरे समाज में शर्मिंदा किया जाना चाहिए। जिससे एक उदाहरण भी बनेगा।” सुरेश मिश्रा ने ऐलान किया कि ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक कॉमेंट करने वाले अनुराग कश्यप का मुंह काला करने वाले को ₹1 लाख का इनाम दिया जाएगा।
क्या है पूरा मामला
इस मामले की शुरुआत होती है कुछ दिन पहले जब Anurag Kashyap की फिल्म “फुले” 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। हालांकि जातिवाद के आरोप के चलते फिल्म की रिलीज डेट को टालना पड़ गया। सेंसर बोर्ड ने भी इस फिल्म में कई बदलाव करने को कहा है। इसकी रिलीज में देरी और सीबीएफसी के बदलाव से परेशान होकर अनुराग कश्यप ने केंद्र सरकार ब्राह्मण समुदाय और सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन पर कुछ पोस्ट शेयर की थी। उसके बाद से अनुराग कश्यप को सोशल मीडिया पे ट्रोल होना पड़ा था। एक यूजर ने अनुराग कश्यप को निशाना साधते हुए कहा कि “ब्राह्मण तुम्हारे बाप है, जितना तुम्हारी उनसे सुलगती है इतना ही तुम्हारी सुलगाएँगे।” इस कमेंट का जवाब देते हुए अनुराग कश्यप ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।
विवाद बढ़ता देख Anurag Kashyap ने मांगी माफी
Anurag Kashyap के कमेंट के स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद उन्हें काफी धमकियां दी जाने लग गई। जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए एक अपॉलिजी मैसेज लिखा उन्होंने लिखा है की
“मैं माफी मांगता हूं। पर यह मैं अपनी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस लाइन के लिए मांग रहा हूं जिसको गलत तरह से लिया गया और नफरत फैलाई गई। कोई भी एक्शन या स्पीच आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और जानने वालों से ज्यादा नहीं। उन्हें रेप की धमकी मिल रही है। जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जो खुद को संस्कारी कहते हैं वह लोग यह सब कर रहे हैं। तो कहीं हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और ना लूंगा। लेकिन मुझे जो गाली देनी है दे दो। पर मेरे परिवार ने ना कुछ कहा है और ना कहता है। इसलिए अगर मुझसे माफी ही चाहिए तो यह मेरी माफी है। ब्राह्मण लोग औरतों को बख्श दो। इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है। सिर्फ मनुवाद में नहीं है। आप कौन से ब्राह्मण हो तय कर लो? बाकी मेरी तरफ से माफी!
फिल्म से कई शब्द हटाए गए
आपको बता दे की फिल्म से सेंसर बोर्ड ने कई तरह के बदलाव करने के लिए भी आदेश दिए थे। फिल्म से ‘मांग’, ‘महर’, ‘पेशवाई’ जैसे शब्दों को हटाया गया था। साथ ही “3000 साल पुरानी गुलामी” डायलॉग को भी बदलकर “कई साल पुरानी गुलामी” करवा दिया गया। इस फिल्म के डायरेक्टर अनंत महादेवन है।
Bihar Election 2025: क्या MLA चुनाव लड़ेंगे Chirag Paswan? बहनोई Arun Bharti का बड़ा बयान