PBKS lost in Qualifier-1: बीते गुरुवार को आईपीएल 2025 के 18वें सीजन का क्वालीफायर-1 मुल्लांपुर के मैदान में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी ने दमदार जीत हासिल की। पंजाब किंग्स को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के बाद बेंगलुरु ने सीधे फाइनल में छलांग लगाई है। इस मैच में आरसीबी का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा और पूरे मैच में टीम ने अपना दबदबा कायम रखा। और पंजाब किंग्स की पारी को मात्र 101 रनों के स्कोर पर समेट कर रख दिया और यह लक्ष्य 10 ओवर में ही हासिल कर लिया।