Israel-Iran war दिन पर दिन भयानक होता जा रहा है। इजरायली वायु सेवा ने पूर्वी ईरान के मशहद एयरपोर्ट पर एक ईरानी ईंधन भरने वाले विमान पर हमला कर दिया है। जो इजराइल से लगभग 2300 किलोमीटर दूर है। इजराइली हमले के बाद यह विमान आग की चपेट में आ गया और तबाह हो गया। यह ऑपरेशन राइजिंग लायन का ही एक हिस्सा है। इस ऑपरेशन की शुरुआत के बाद यह सबसे लंबी दूरी का हमला है। जबकि ईरान ने दावा किया है कि उसने इजरायल के हाइफा पोर्ट पर हमला किया है। बता दे कि ईरान पर इजरायली हमले के 72 घंटे पूरे हो चुके हैं और इस हमले में अब तक 406 ईरानियो को अपनी जान गंवानी पड़ी है जबकि 654 लोग घायल हुए।