भाजपा विधायक विशाल प्रशांत की पत्नी और बाहुबली सुनील पांडे की बहू ऐश्वर्या राज Mrs. Bihar 2025 का खिताब जीती हैं। उन्होंने पटना में आयोजित Mrs. Bihar 2025 प्रतियोगिता में जीत हासिल किया। ऐश्वर्या भोजपुर जिले की तरारी सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विशाल प्रशांत की पत्नी है। इस प्रतियोगिता में ऐश्वर्या राज ने ग्रैंड फिनाले में भाग लेने वाली 14 प्रतिभागियों को पछाड़कर ये ख़िताब अपने नाम किया।