
Fighter Jet Crashes In Rajasthan: राजस्थान में वायुसेना जगुआर विमान क्रैश, दोनों पायलटों की मौत, लगातार हादसों से उठे सवाल
Fighter Jet Crashes In Rajasthan: राजस्थान के चूरू में भारतीय वायुसेना का एक जगुआर ट्रेनर विमान ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दोनों पायलटों की मौत हो गई। हाल के महीनों में यह कई हादसों में से एक है, जिनमें तकनीकी खराबियों के कारण मिराज, मिग-29 और अन्य विमान भी क्रैश हुए हैं। इन घटनाओं ने सुरक्षा और विमान गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Fighter Jet Crashes In Rajasthan: भारतीय वायुसेना का जगुआर ट्रेनर विमान ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त
बुधवार दोपहर को ‘राजस्थान’ के चूरू ज़िले में भारतीय वायुसेना का एक जगुआर ट्रेनर विमान नियमित ट्रेनिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई।
भारतीय वायुसेना (IAF) ने अपने बयान में कहा,
“आज एक जगुआर ट्रेनर विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हादसे का शिकार हो गया और राजस्थान के चूरू के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दोनों पायलटों की जान चली गई। हालांकि, किसी भी आम नागरिक की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है। IAF को पायलटों की जान जाने का गहरा दुख है और वह इस कठिन समय में शोकाकुल परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।”
साथ ही वायुसेना ने यह भी बताया कि हादसे के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (जांच कमेटी) गठित कर दी गई है।
रजलदेसर थाना प्रभारी कमलेश ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि “विमान दोपहर करीब 1 बजकर 25 मिनट पर भानोडा गांव के एक खेत में गिरा।”
Fighter Jet Crashes In Rajasthan: तीन महीने पहले हुई घटना
तीन महीने पहले, अप्रैल में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था जब भारतीय वायुसेना (IAF) का एक दो-सीटर जगुआर विमान रात के अभ्यास मिशन के दौरान जामनगर एयरफील्ड से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। IAF के अनुसार, उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने पर पायलटों ने विमान से बाहर निकलने (इजेक्ट) की कोशिश की ताकि एयरफील्ड और आसपास के आबादी वाले इलाकों को नुकसान न पहुंचे।
दुर्भाग्य से, इस हादसे में पायलट सिद्धार्थ यादव की जान चली गई, जबकि दूसरे पायलट को गंभीर चोटें आईं। मार्च 2025 में भी एक रूटीन ट्रेनिंग उड़ान के दौरान भारतीय वायुसेना का एक फाइटर जेट हरियाणा के पंचकूला ज़िले में शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
Fighter Jet Crashes In Rajasthan: बीते महीनों में वायुसेना के कई विमान हादसे का शिकार
भारतीय वायुसेना (IAF) ने बताया कि मार्च 2025 में हरियाणा के पंचकूला ज़िले में एक फाइटर जेट नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। IAF के अनुसार, पायलट ने सूझबूझ से विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर ले जाकर सुरक्षित रूप से इजेक्ट किया, जिससे ज़मीन पर किसी तरह की क्षति नहीं हुई। वायुसेना ने इस घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।
फरवरी 2025 में भी एक हादसा हुआ था, जब मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पास एक दो-सीटर मिराज 2000 ट्रेनिंग मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सौभाग्य से, दोनों पायलट समय रहते विमान से बाहर निकलने में सफल रहे और सुरक्षित बच गए। वहीं नवंबर 2024 में, उत्तर प्रदेश के आगरा के पास एक मिग-29 लड़ाकू विमान एक खेत में गिर गया। यह हादसा भी एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण हुआ था। इस मामले में भी पायलट ने समय रहते इजेक्ट कर खुद को सुरक्षित बचा लिया।
इन सभी घटनाओं ने वायुसेना की प्रशिक्षण उड़ानों में तकनीकी चुनौतियों और विमानों की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने न केवल सुरक्षा मानकों पर चिंता बढ़ाई है, बल्कि पायलटों के जीवन और संसाधनों की हानि पर भी सवाल खड़े किए हैं।
यह भी पढ़े: Bharat Bandh: भारत बंद से जनजीवन प्रभावित, श्रमिक अधिकारों की बहाली को लेकर देशभर में प्रदर्शन