
Karni Sena Police Clash: नकली हीरे की ठगी से शुरू हुआ विवाद, करणी सेना का प्रदर्शन हिंसक, लाठीचार्ज, गिरफ्तारी और धारा 144 लागू
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में शनिवार शाम करणी सेना का प्रदर्शन अचानक हिंसक मोड़ ले गया। इसके बाद रविवार सुबह से पुलिस और करणी सेना के कार्यकर्ताओं के बीच फिर से टकराव देखने को मिला। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दर्जनों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, शनिवार को एक युवक से नकली हीरा देकर 18 लाख रुपए की ठगी करने के आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था। इस जानकारी के बाद करणी सेना के सदस्य सिटी थाने के पास एकत्र हो गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
Karni Sena Police Clash: पुलिस और करणी सेना में कहासुनी, फिर लाठीचार्ज
आरोपियों की रिमांड न लेने और पीड़ित को पैसा वापस दिलाने की मांग को लेकर पुलिस और करणी सेना के बीच तीखी बहस हुई। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को भीड़ पर लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
एसडीएम कोर्ट के बाहर युवाओं का विरोध प्रदर्शन
लाठीचार्ज के विरोध में एसडीएम कोर्ट के सामने युवाओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित को पैसा वापस दिलाने की मांग की। गिरफ्तार किए गए चार लोगों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया। पुलिस और करणी सेना के बीच टकराव के चलते पूरे मामले की जांच जारी है।
पहचान वाले ही निकले धोखेबाज, कंप्यूटर दुकानदार से रची गई साजिश
फरियादी आशीष राजपूत ने बताया कि उसने 2012 में मिडिल स्कूल के सामने एक कंप्यूटर की दुकान शुरू की थी। पारिवारिक और व्यापारिक समस्याओं के चलते एक पंडित ने उसे हीरा पहनने की सलाह दी। इसी क्रम में 24 जनवरी 2024 को उसने अपने मित्र सुनील राजपूत को बुलाया। उस दौरान रोहित राठौर, गब्बर तोमर, विक्की उर्फ विकास लोधी और मोहित भी मौजूद थे।
18 लाख में हुआ नकली हीरे का सौदा
बातचीत के दौरान मोहित ने बताया कि उसके पास 1.52 कैरेट का हीरा है जिसकी कीमत 18 लाख रुपए है। बिना हीरा देखे ही सौदा तय हुआ और आशीष ने एडवांस में 51 हजार रुपए दे दिए। 4 फरवरी को आशीष अपने साथियों के साथ इंदौर गया, जहां विक्की और मोहित ने उमेश तपानिया से उसकी मुलाकात कराई। आनंद ज्वेलर्स में जांच के बाद हीरा सही पाया गया, जिसके बाद आशीष ने 16.79 लाख रुपए नगद दिए। इसके अलावा दो अन्य अज्ञात लोगों को 35-35 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए।
मुंबई में हुई असली से नकली की चालबाज़ी
कुछ समय बाद आशीष को मुंबई बुलाकर असली हीरे को बदलकर नकली दे दिया गया। विरोध करने पर मोहित और उमेश ने 10 लाख और 13 लाख के चेक दिए, जो बाद में बाउंस हो गए। इसके बाद आशीष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मोहित वर्मा, उमेश तपानिया (गुजरात निवासी) और विक्की के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
सुनील राजपूत ने SI को धमकी दी
जांच के दौरान जब सुनील राजपूत समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया, तो करणी सेना अध्यक्ष सुनील राजपूत ने SI अनिल गुर्जर को धमकी दी — “वर्दी उतार कर आ जाना… ठाकुर हूं, डरूंगा नहीं।”
थाने के बाहर हंगामा, हल्का बल प्रयोग
हरदा एएसपी आरडी प्रजापति ने बताया कि जब आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा था, उसी दौरान कुछ लोग थाने के बाहर इकट्ठा होकर पक्षपात के आरोप लगाने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया। इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और अन्य पर शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया जाएगा।
श्री राजपूत करणी सेना ने जताई नाराज़गी, दी आंदोलन की चेतावनी
राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा ने सोशल मीडिया पर कड़ा रुख अपनाते हुए लिखा, “हरदा में राजपूत समाज के युवा नेता जीवन सिंह शेरपुर की गिरफ्तारी और राजपूत छात्रावास में लड़कियों पर लाठीचार्ज करना सरकार को भारी पड़ेगा। श्री राजपूत करणी सेना हरदा की ओर बढ़ रही है।”
Karni Sena Police Clash: हरदा में धारा 144 लागू, पुलिस हाई अलर्ट पर
जिले में बढ़ते तनाव को देखते हुए कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने धारा 144 लागू कर दी है। अब चार या उससे अधिक लोग किसी सार्वजनिक स्थान पर एकत्र नहीं हो सकते। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तीन बार लाठीचार्ज, आंसू गैस और वाटर कैनन का उपयोग किया गया।
कई जिलों से बुलाई गई पुलिस, हाईवे जाम
हरदा के अलावा नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, देवास और खंडवा से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। करणी सेना कार्यकर्ताओं ने हाईवे और मुख्य सड़कों को जाम कर दिया, जिससे हालात बिगड़ते गए।
Karni Sena Police Clash: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का सरकार पर हमला
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “हरदा में करणी सेना/राजपूत समाज के साथ हुई पुलिस बर्बरता निंदनीय है। मोहन सरकार में न्याय और अधिकार की बात करना ही अपराध बन गया है।”
उन्होंने कलेक्टर और एसपी को तुरंत बर्खास्त करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री से संवेदनशीलता के साथ तत्काल समाधान की अपील की।