
India Neighbouring Countries Crisis नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में उथल-पुथल
India Neighbouring Countries Crisis: भारत के चार पड़ोसी देशों – Nepal, Sri Lanka, Bangladesh और Afghanistan – में लगातार बढ़ रही राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। इन देशों में हो रहे Protests, Political Crisis और Economic Instability का सीधा असर भारत पर भी पड़ सकता है। चलिए समझते हैं कि आखिरकार इस समय भारत के पड़ोस में क्या-क्या हो रहा है और इसका असर भारत की Foreign Policy और National Security पर कैसे पड़ेगा।
Nepal Crisis: Social Media Ban और Gen-Z Protest
नेपाल में हाल ही में सरकार ने Social Media Ban कर दिया था, जिसमें Facebook, X (Twitter), YouTube समेत 26 प्लेटफॉर्म ब्लॉक कर दिए गए। इस फैसले के बाद देशभर में Gen-Z Protest शुरू हो गया।
तीन दिन तक चले इस प्रदर्शन में 19 लोगों की मौत हुई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए। युवाओं ने संसद भवन तक को घेर लिया और कई जगह आगजनी की। मजबूर होकर सरकार को बैन हटाना पड़ा।
प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है। गृह मंत्री ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है। सरकार ने प्रदर्शनकारियों के परिजनों को मुआवज़ा और घायलों को फ्री इलाज का ऐलान किया है।
भारत ने नेपाल सीमा, खासकर बिहार से सटी बॉर्डर को सील कर दिया है ताकि अशांति का असर भारत में न फैले।
Sri Lanka Economic Crisis और Political Instability
Sri Lanka अब भी 2022 की Economic Crisis से पूरी तरह उबर नहीं पाया है। नया नेतृत्व राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसानायके का है, जो एक तरफ भारत से आर्थिक मदद चाहते हैं, वहीं दूसरी ओर चीन की Investment Strategy को भी नजरअंदाज नहीं कर पा रहे।
यह स्थिति भारत के लिए चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि China Influence in Sri Lanka लगातार बढ़ रहा है। अगर कोलंबो भारत से दूरी बनाता है तो हिंद महासागर में भारत की Maritime Security पर असर पड़ सकता है।
Bangladesh Political Crisis और India Relations
Bangladesh में पिछले साल प्रधानमंत्री शेख हसीना को बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शनों के चलते इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद नई सरकार बनने के बावजूद भारत-बांग्लादेश रिश्तों में कड़वाहट आ गई है।
नई सरकार ने हाल ही में Transshipment Facility वापस ले ली है, जिससे नेपाल और भूटान जैसे लैंडलॉक्ड देशों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
भारत और बांग्लादेश के बीच अब Trade Relations पर तनाव दिख रहा है, जो आने वाले दिनों में और गंभीर हो सकता है।
Afghanistan Instability और Security Concern
अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता को अब भी ISIS-K और Local Insurgents से चुनौती मिल रही है। देश में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं और राजनीतिक स्थिरता का कोई संकेत नहीं है।
भारत के लिए Afghanistan Instability एक बड़ा खतरा है, क्योंकि इससे न केवल Terrorism का खतरा बढ़ता है बल्कि पाकिस्तान और चीन को भी रणनीतिक फायदा मिल सकता है।
Impact on India: Security और Foreign Policy
भारत इन चारों देशों की अशांति को बहुत करीब से देख रहा है। नेपाल में अशांति से बिहार और उत्तर प्रदेश में असर पड़ सकता है। बांग्लादेश से तनावपूर्ण रिश्तों का असर India’s Trade Relations पर पड़ सकता है। श्रीलंका में चीन का बढ़ता प्रभाव भारत की Geopolitical Strategy के लिए चुनौती है। वहीं अफगानिस्तान में अस्थिरता भारत की National Security और Counter-Terrorism Policy को प्रभावित कर सकती है।
यह भी पढ़े: Nepal Political Crisis 2025: नेपाल की राजनीति में नया सूरज, बालेंद्र शाह और सुदन गुरुङ का उदय