
DUSU Election 2025 में गरमाया EVM हेराफेरी का मुद्दा, NSUI ने ABVP पर लगाया आरोप, प्रशासन ने दी सफाई
Delhi University में चल रहे DUSU Election 2025 के दौरान EVM manipulation का आरोप लगा। NSUI ने ABVP पर हेराफेरी का आरोप लगाया जबकि ABVP ने इसे निराधार बताया। जानिए पूरा विवाद।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव यानी DUSU Election 2025 में आज वोटिंग के बीच बड़ा विवाद सामने आया। छात्र संगठन NSUI ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) पर आरोप लगाया कि उन्होंने EVM (Electronic Voting Machine) में हेराफेरी की है। NSUI का दावा है कि कई कॉलेजों से शिकायतें आईं कि वोटिंग मशीनों पर ABVP उम्मीदवारों के नाम के आगे नीली स्याही के निशान पाए गए।
NSUI का आरोप है कि यह सब दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की मिलीभगत से हुआ है और इसका मकसद लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करना है। संगठन ने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो चुनाव की पारदर्शिता और विश्वसनीयता दोनों पर सवाल उठेंगे।
NSUI का आरोप – “लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश”
NSUI की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी और छात्र नेता लवकुश भड़ाना ने कैंपस का दौरा कर छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन RSS और ABVP के दबाव में काम कर रहा है।
ABVP दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ मिलकर वोट चोरी कर रही है ?@RahulGandhi @priyankagandhi @SachinPilot @kcvenugopalmp @DeependerSHooda @devendrayadvinc @nsui @varunchoudhary2 @TheNewspinch @news24tvchannel @ABPNews @ZeeNews @CNNnews18 @ravish_journo pic.twitter.com/YD0HBLNCOh
— Joslyn Nandita Choudhary🇮🇳 (@JoslynChoudhary) September 18, 2025
NSUI नेताओं ने कहा –
- EVM पर नीली स्याही के निशान एक सोची-समझी साजिश है।
- इससे मतदाता भ्रमित होते हैं और वोटिंग पैटर्न प्रभावित हो सकता है।
- चुनाव की विश्वसनीयता तभी बच पाएगी जब तुरंत कार्रवाई हो।
NSUI ने चुनाव अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई “सशक्तिकरण, न्याय और पारदर्शिता” के लिए है।
ABVP की सफाई – “हार की बौखलाहट”
वहीं, ABVP ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। संगठन के दिल्ली प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि एनएसयूआई अपनी संभावित हार को देखते हुए निराधार आरोप लगा रही है।
उनका बयान था –
“कांग्रेस की तरह अब NSUI भी हर चुनाव में हार का ठीकरा EVM पर फोड़ रही है। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने ABVP पर भरोसा दिखाया है और इसी वजह से एनएसयूआई बौखलाहट में ऐसे आरोप लगा रही है।”
ABVP का दावा है कि चारों प्रमुख सीटों पर उनकी जीत तय है और यही कारण है कि विपक्षी संगठन भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रशासन की प्रतिक्रिया – “EVM तुरंत हटाई गई”
इस पूरे विवाद पर किरोड़ी मल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर दिनेश खट्टर ने भी बयान दिया। उन्होंने बताया कि—
- जब EVM लगाई गई थी तब उस पर कोई निशान नहीं था।
- कुछ समय बाद नीली स्याही का निशान मिलने की शिकायत आई।
- जैसे ही शिकायत मिली, तुरंत संबंधित मशीन को हटाकर दूसरी मशीन लगाई गई।
प्रोफेसर खट्टर के मुताबिक, चुनाव को निष्पक्ष बनाए रखने के लिए प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है।
बड़ा सवाल – क्या DUSU Election 2025 भी बन जाएगा EVM विवाद का रणक्षेत्र?
DUSU चुनाव हमेशा से ही छात्र राजनीति की दिशा तय करते हैं और इन्हें राष्ट्रीय राजनीति की प्रयोगशाला भी कहा जाता है। इस बार भी हालात बिल्कुल वैसे ही हैं।
जहाँ NSUI लोकतंत्र और पारदर्शिता की लड़ाई का दावा कर रही है, वहीं ABVP इसे हार की बौखलाहट बता रही है।
लेकिन असली सवाल ये है—
- क्या वाकई EVM में हेराफेरी हुई?
- या फिर यह सिर्फ़ एक राजनीतिक रणनीति है ताकि छात्रों के बीच माहौल बनाया जा सके?