ठंड की दस्तक के साथ बढ़ा प्रदूषण
Delhi air pollution: जैसे ही दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने दस्तक दी वैसे ही दिल्ली की हवा भी खराब होने लगी है। तापमान के गिरावट के साथ ही दिल्ली की हवा भी प्रदूषित हो गई है। दिल्ली का प्रदूषण हर घंटे ही बढ़ता जा रहा है। आने वाले दिनों में इससे राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। बुधवार को भी दिल्ली का प्रदूषण स्तर गिरकर खराब कैटेगरी में पहुंच गया। आज दिल्ली का एक्यूआई 201 दर्ज किया गया है। इस दौरान सबसे ज्यादा खराब हवा दिल्ली के आनंद विहार में रही, जबकि वजीरपुर दूसरे नंबर पर।
Delhi air pollution: तापमान में गिरावट के साथ हवा होगी दूषित
15 अक्टूबर को सुबह जब दिल्ली का एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया उस वक्त दिल्ली का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस था। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक मंगलवार शाम को 24 घंटे का एवरेज एक्यूआई 211 था। आपको बता दें कि एक्सपर्ट्स का मानना है कि तापमान में जितनी गिरावट आएगी दिल्ली की हवा उतनी ही दूषित होती जाएगी।
Delhi air pollution: एनसीआर के शहरों में एक्यूआई
दिल्ली के अतिरिक्त एनसीआर के दूसरे बड़े शहरों में भी एक्यूआई संतोषजनक नहीं रहा। नोएडा में एक्यूआई 228 से बढ़कर 379 तक पहुंच गया। जबकि गाजियाबाद में 320 से 325 के बीच एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया वहीं फरीदाबाद में 252 से 267 तक एक्यूआई दर्ज किया गया। भारी प्रदूषण के कारण एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने ग्रेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी (GRAP-1) लागू भी कर दिया है।
Delhi air pollution: आगामी दिनों में कैसी रहेगी दिल्ली की हवा ?
ईडब्ल्यूएस फोरकास्ट के मुताबिक दिल्ली में बढ़ते पॉल्यूशन से राहत मिलने की संभावना नहीं है। प्रदूषण हर दिन बढ़ेगा। ईडब्ल्यूएस के अनुसार 17 अक्टूबर की शाम तक एक्यूआई 346 तक पहुंच जाएगा जबकि कुछ इलाकों में 350 के पर भी जा सकता है।
Delhi air pollution: सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखे जलाने की दी इजाजत
सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली के दौरान दिन ग्रीन पटाखे जलाने की इजाजत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने 18 से 21 अक्टूबर के बीच ग्रीन पटाखों को सशर्त मंजूरी देते हुए आदेश दिया की अगर पूरी तरह पाबंदी लगाई जाती है तो प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे की तस्करी की आशंका पैदा होती है जो ग्रीन क्रैकर्स के मुकाबले ज्यादा नुकसानदेह होते हैं। पटाखे के इस्तेमाल के लिए समय दिवाली से एक दिन पहले और दिवाली के दिन सुबह 6:00 से 7:00 तक और रात 8:00 से 10:00 बजे तक ही दिया गया है। ग्रीन पटाखे की ऑनलाइन सेल भी नहीं की जाएगी।
बी आर गवई ने कहा कि ग्रीन पटाखे को अदालत मंजूरी देती है क्योंकि हमें संतुलित रूप दिखाने की आवश्यकता है। इससे पहले ग्रीन पटाखे समेत सभी तरह के पटाखे की दिल्ली के साथ राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बिक्री पर और उन्हें जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया था।
Delhi NCR Green Crackers: दिल्ली वासियों को मिली ग्रीन पटाखों की अनुमति, जानें नियम और शर्तें
firecrackers impact on animals: पटाखों से नहीं, प्यार से मनाओ दिवाली — जानवर भी डरते हैं!
