तेघड़ा एनकाउंटर के दो दिन बाद एक बार फिर जिले में देर रात मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय पुलिस की गोली से घायल हो गया
Begusarai encounter: बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। जिले में पिछले कुछ दिनों से पुलिस और एसटीएफ का संयुक्त अभियान तेज़ है। तेघड़ा एनकाउंटर के दो दिन बाद एक बार फिर जिले में देर रात मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय पुलिस की गोली से घायल हो गया। घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर और शालिग्रामी गांव के बीच हुई। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान आने का इंतजार है।
यह बड़ी कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब ठीक एक दिन पहले ही उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को नीतीश कुमार सरकार में गृह विभाग का प्रभार सौंपा गया है। लगभग 20 वर्षों में पहली बार गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास न होकर किसी सहयोगी मंत्री के पास गया है। ऐसे में पुलिस कार्रवाई को सरकार के सख्त तेवरों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
Begusarai encounter: गुप्त सूचना पर छापेमारी, बदमाशों ने अचानक शुरू की फायरिंग
सूत्रों के अनुसार, गुरुवार देर रात एसटीएफ को जानकारी मिली कि तेघड़ा क्षेत्र का शातिर अपराधी और फरार चल रहा आरोपी शिवदत्त राय मल्हीपुर इलाके में बड़े पैमाने पर हथियार की खरीद-फरोख्त करने वाला है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया।
जैसे ही पुलिस टीम शालिग्राम गांव के पास पहुंची, दो बाइक पर सवार करीब छह बदमाशों ने पुलिस को घेरते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमले के बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। करीब कुछ ही मिनटों तक चली इस मुठभेड़ में एक गोली शिवदत्त राय की जांघ पर लगी और वह वहीं गिर पड़ा। मौके का फायदा उठाते हुए उसके बाकी पाँच साथी अंधेरे का सहारा लेकर भाग गए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अपराधियों की ओर से 6–7 राउंड गोलियां चलाई गईं, जबकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में तीन राउंड फायर किए।
Begusarai encounter: घर पर छापेमारी में नौ पिस्टल और अवैध सामान बरामद
घटना के बाद घायल शिवदत्त राय को पुलिस ने तत्काल हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा और उससे पूछताछ की। उसकी निशानदेही के आधार पर पुलिस ने मल्हीपुर इलाके में एक घर पर छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस टीम ने कई सामान बरामद किया जिसमे 9 पिस्टल, भारी मात्रा में कोरेक्स/कफ सिरप, नकद राशि, ड्रग्स से संबंधित संदिग्ध सामान, कई आपत्तिजनक और अवैध सामग्री शामिल है।
पुलिस को आशंका है कि ये सभी हथियार और सामान आपराधिक वारदातों में इस्तेमाल होने वाले थे। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि यह गिरोह बेगूसराय, समस्तीपुर और खगड़िया के कई इलाकों में सक्रिय था।
Begusarai encounter: कौन है शिवदत्त राय? दो साल से फरार
पुलिस के अनुसार, घायल शिवदत्त राय बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र का कुख्यात शातिर अपराधी है। वह कई संगीन मामलों में वांटेड रहा है।
उस पर दर्ज मुख्य आरोपो में धनकौल पंचायत के सरपंच पुत्र की हत्या, अवैध हथियार की तस्करी, रंगदारी, गोलीबारी और हत्या के प्रयास के कई मामले शामिल है। करीब दो साल से यह आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस उसके पीछे लगी थी लेकिन वह लगातार ठिकाने बदल रहा था। गुरुवार रात की कार्रवाई में पहली बार पुलिस को वह करीब से मिला और मुठभेड़ के दौरान वह पकड़ा गया।
Begusarai encounter: गृह विभाग में बदलाव के बाद सख्ती बढ़ी?
यह कार्रवाई ऐसे समय हुई है जब उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह विभाग का जिम्मा दिया गया है। इससे पहले लगभग दो दशक तक यह विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास रहा। गृह विभाग में बदलाव के बाद लगातार दो बड़े एनकाउंटर होने से यह चर्चा भी तेज हो गई है कि बिहार में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस को और अधिकार मिले हैं और कार्रवाई का पैटर्न पहले से ज्यादा आक्रामक दिखाई दे रहा है।
बेगूसराय में लगातार हो रही इन पुलिस कार्रवाइयों ने अपराधियों में दहशत पैदा कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान अभी और तेज़ किया जाएगा और फरार अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Wing Commander Namansh Syal कौन थे? दुबई एयर शो में Tejas Crash में शहीद IAF पायलट की पूरी रिपोर्ट
