एक नया कैब बुकिंग प्लेटफॉर्म ‘Bharat Taxi app’ लॉन्च किया जा रहा है। यह ऐप भारत सरकार की पहल पर ‘सहकार टैक्सी’ नामक एक बहु-राज्यीय सहकारी समिति के माध्यम से शुरू किया गया है।
Bharat Taxi app: कैब या ऑटो बुक करने वाले यात्रियों को अक्सर उस समय परेशानी का सामना करना पड़ता है, जब उन्हें तुरंत कहीं पहुंचना होता है और मोबाइल ऐप पर किराया सामान्य से कहीं अधिक दिखने लगता है। मजबूरी में यात्री बढ़ी हुई कीमत पर सवारी बुक कर लेते हैं या फिर अपना पूरा प्लान बदलने को मजबूर हो जाते हैं। दूसरी ओर, ड्राइवर और वाहन मालिक भी लंबे समय से यह शिकायत करते रहे हैं कि ऐप आधारित कैब कंपनियां उनकी कमाई से भारी कमीशन काटती हैं और कई बार भुगतान में देरी भी होती है।
इन्हीं समस्याओं के समाधान का दावा करते हुए अब बाजार में एक नया कैब बुकिंग प्लेटफॉर्म ‘Bharat Taxi app’ लॉन्च किया जा रहा है। यह ऐप भारत सरकार की पहल पर ‘सहकार टैक्सी’ नामक एक बहु-राज्यीय सहकारी समिति के माध्यम से शुरू किया गया है।
सहकारी मॉडल से बदलेगा कैब बिजनेस?
बुधवार को पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री और केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इस नई पहल को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश में टैक्सी सेवाएं देने वाली कई निजी कंपनियां मौजूद हैं, लेकिन उनका अधिकतर मुनाफा ड्राइवरों के बजाय कंपनियों या मालिकों तक सीमित रह जाता है।
अमित शाह के मुताबिक, सहकारिता मंत्रालय की इस पहल के तहत पूरा मुनाफा ड्राइवरों तक पहुंचेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस मॉडल के जरिए ड्राइवरों को न सिर्फ बेहतर आमदनी मिलेगी, बल्कि बीमा जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
संसद में भी दी गई थी Bharat Taxi app की जानकारी
अमित शाह ने इससे पहले 2 दिसंबर को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में भारत टैक्सी ऐप की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि सरकार एक ऐसा मोबिलिटी ऐप लॉन्च कर रही है, जो देश के कमर्शियल वाहन चालकों को निजी कंपनियों पर निर्भरता कम करने में मदद करेगा।
उन्होंने बताया कि यह ऐप ‘सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड’ द्वारा संचालित किया जाएगा, जो एक बहु-राज्यीय सहकारी समिति है। इस पहल को सहकारिता मंत्रालय की ओर से बढ़ावा दिया जा रहा है।
बड़ी सहकारी संस्थाओं का समर्थन
सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार, इस ऐप के प्रचार-प्रसार में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) की भूमिका है। इसके अलावा, भारत की कई प्रतिष्ठित सहकारी संस्थाओं का भी इसे समर्थन प्राप्त है। इनमें अमूल, नाबार्ड और इफ्को जैसी प्रमुख सहकारी संस्थाएं शामिल हैं।
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 25 दिसंबर तक करीब 1.20 लाख ड्राइवर इस ऐप पर पंजीकरण करा चुके , जो इस पहल को लेकर ड्राइवरों की बढ़ती रुचि को दर्शाता है।
कहां और कब होगी शुरुआत?
भारत टैक्सी ऐप को आईओएस और एंड्रॉइड दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि, इसकी सेवाओं की शुरुआत नए साल में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दिल्ली से की जाएगी।
इसके बाद इसे उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में लॉन्च करने की योजना है। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में इस सेवा को देशभर में विस्तार दिया जाए। इस ऐप के जरिए न केवल कैब, बल्कि ऑटो और बाइक टैक्सी भी बुक की जा सकेंगी।
Bharat Taxi app की खास बातें
सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड के अनुसार, इस ऐप का मॉडल ड्राइवरों और यात्रियों – दोनों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसकी प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं:
ड्राइवरों से किसी भी तरह का कमीशन नहीं लिया जाएगा
प्रत्येक सवारी की पूरी कमाई ड्राइवर को ही मिलेगी
सहकारी समिति से होने वाला लाभ ड्राइवरों में बांटा जाएगा
किराया पारदर्शी और तय दरों पर आधारित होगा
बारिश, पीक आवर या ट्रैफिक में भी सर्ज प्राइसिंग नहीं होगी
यात्रियों के लिए 24×7 कस्टमर सपोर्ट उपलब्ध रहेगा
सुरक्षा को लेकर क्या इंतजाम?
कैब सेवाओं में सुरक्षा, खासकर महिलाओं के लिए, एक अहम मुद्दा बना रहता है। सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड के अनुसार, इस ऐप से जुड़ी सभी टैक्सियां जीपीएस सिस्टम से लैस होंगी।
दिल्ली में लॉन्च होने वाले पायलट प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली पुलिस के साथ समझौता किया गया है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।
Google, Amazon and Microsoft Hiring in India: बड़ी तकनीकी कंपनियों का भारतीय बाज़ार में रिकॉर्ड रोजगार
सर्दियों में कमजोर होती फर्टिलिटी? आयुर्वेद का आसान उपाय, रात में खाएं Roasted dates




