
श्रेया घोषाल
Account hack: देश की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल का X अकाउंट हैक हो गया है। श्रेया घोषाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया उनका कि X अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो चुका है। श्रेया घोषाल ने अपने फैंस से कहा कि उनके X अकाउंट से संबंधित किसी भी लिंक पर क्लिक न करें उस अकाउंट पर लिखे किसी मैसेज पर विश्वास न जताये। वह सभी स्पैम और फिशिंग लिंक है। इसके अलावा भी कुछ दिन पहले कॉमेडियन तन्मय भट्ट का भी X अकाउंट हैक हो गया था। उन्होंने भी अपने फैंस को लिंक पर क्लिक करने से मना किया था जो X अकाउंट से जुड़ी हुई थी।
Account hack: एक्स टीम का नहीं मिल रहा सपोर्ट
श्रेया घोषाल ने उनके X अकाउंट के हैक होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर दि और बताया कि 13 फरवरी से ही उनका X अकाउंट हैक हो चुका है उन्होंने एक्स टीम तक पहुंचने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन कुछ ऑटो जेनरेटेड रिस्पांस के अलावा कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। श्रेया घोषाल ने लिखा कि मैं अपना X अकाउंट डिलीट भी नहीं कर पा रही क्योंकि अब वह लोग इन नहीं कर सकती।
Account hack: जानिए क्या है स्पैम और फिशिंग मैसेज
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पैम ऐसे मैसेज होते हैं जिन्हें कोई इंसान या ग्रुप भेजता है। स्पैम को ईमेल ऐप या सोशल मीडिया के जरिए फैलाया जाता है और इन्हें भेज कर एक तरह से किसी के प्रचार की कोशिश की जाती है। वह कोई प्रोडक्ट हो सकता है या फिर किसी प्रकार की सर्विस। वहीं दूसरी ओर फिशिंग एक तरह का फ्रॉड है। फिशिंग ईमेल या मैसेज या लिंक के जरिए धोखेबाज या हैकर्स खुद को किसी कंपनी या सर्विस से जुड़ा हुआ बताते हैं और फिशिंग का मकसद लोगों की पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारियां चुराना और उनका गलत फायदा उठाना होता है।
Account hack: स्ट्रांग पासवर्ड का होना आवश्यक
किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित रखने का पहला पड़ाव होता है एक मजबूत पासवर्ड रखना। पासवर्ड में अप्परकेस लोवरकेस और स्पेशल कैरक्टर्स को शामिल करना भी जरूरी है। साथ ही टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल रखना चाहिए। सेटिंग्स में जाकर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन सेट किया जाता है। इसके अलावा थर्ड पार्टी एप्स से हमेशा बचकर रहना चाहिए। साथ ही समय-समय पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड भी बदलते रहना चाहिए।
Paper leak: हरियाणा में फिर हुआ पेपर लीक, लगातार दो पेपर लीक से शिक्षा विभाग पर उठ रहे सवाल
Good Day Ugly Teaser OUT: अजीत कुमार की धांसू एंट्री, जबरदस्त एक्शन और कॉमेडी का धमाका!