Account hack: देश की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल का X अकाउंट हैक हो गया है। श्रेया घोषाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया उनका कि X अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो चुका है। श्रेया घोषाल ने अपने फैंस से कहा कि उनके X अकाउंट से संबंधित किसी भी लिंक पर क्लिक न करें उस अकाउंट पर लिखे किसी मैसेज पर विश्वास न जताये। वह सभी स्पैम और फिशिंग लिंक है। इसके अलावा भी कुछ दिन पहले कॉमेडियन तन्मय भट्ट का भी X अकाउंट हैक हो गया था। उन्होंने भी अपने फैंस को लिंक पर क्लिक करने से मना किया था जो X अकाउंट से जुड़ी हुई थी।