Agra bakery: आगरा में बेकरी में ओवन फटने से 13 कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए। इसके बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। कर्मचारी झुलसी हुई हालत में ही रोड पर पड़े रहे, तड़पते रहे और मदद की गुहार लगाते रहे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम को भी आग बुझाने के लिए बुलाया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस पहुंचे।
Agra bakery: पुलिस पर स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप
आगरा में बेकरी में ओवन फटने की घटना दोपहर 1:00 बजे की हरिपर्वत के ट्रांसपोर्ट नगर में मेडलेबेकर्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की बताई जा रही है । स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस के आने के बाद भी कर्मचारी झुलसते हुए रोड पर तड़प रहे थे लेकिन पुलिस वाले उनकी सहायता करने की बजाय केवल उनका वीडियो बना रहे थे। जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और पुलिस की गाड़ी में ही झुलसे हुए कर्मचारियों को बिठाया तब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
Agra bakery: कर्मचारी के परिजनों ने बेकरी में किया तोड़फोड़
जिस वक्त बेकरी में ओवन फटा उस वक्त मैनेजर जितेंद्र सिंह बेकरी में ही उपस्थित थे। जब हादसे की सूचना बेकरी के कर्मचारियों के घर वालों को मिली तब वह मौके पर पहुंचे और बेकरी में हंगामा करने लगे बेकरी में तोड़फोड़ भी किया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने कर्मचारियों के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। हंगामा की सूचना के बाद एसीपी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
Agra bakery: कर्मचारी अर्जुन ने बताया
बेकरी में काम करने वाले कर्मचारी अर्जुन ने बताया कि मुझे इस खतरे का अंदेशा पहले ही हो गया था। मैंने मैडम से कई बार कहा था कि ओवन खराब है इससे कोई हादसा हो सकता है लेकिन मेरी बात को अनदेखा कर दिया गया। जिसके बाद ये हादसा हो गया। कर्मचारियों के कपड़े समेत उनके शरीर भी बुरी तरह आग से जलने के कारण झुलस गए है। सभी 13 कर्मचारियों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
वहीं सीनियर सेल्स ऑफिसर सुनील ने बताया कि सभी लोग आराम से काम कर रहे थे तभी अचानक से एक तेज धमाका हुआ। जिसकी आवाज सुनकर मैं भागता हुआ आया। मैंने देखा यहां पर सभी कर्मचारी बुरी अवस्था में तड़प रहे हैं।
Agra bakery: सिक्योरिटी गार्ड ने बताया
बेकरी के सिक्योरिटी गार्ड नरेश ने बताया कि सब कुछ नॉर्मल था एकदम से धमाका हुआ। मई आवाज सुनकर डर गया जैसे ही मैं ऊपर पहुंचा मैंने देखा वहां पर आग लगी हुई है और सभी कर्मचारी झुलसे हुए हैं। मैं सभी को नीचे लेकर आया और पुलिस को सूचना दी इसके बाद सबको अस्पताल पहुंचाया गया है।
NMU Result 2024-25: सर्दी परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी, जानें कैसे चेक करें
1 thought on “Agra bakery: आगरा में बेकरी में ओवन फटने से 13 कर्मचारी बुरी तरह झुलसे, सभी की हालत नाजुक”