Site icon Aarambh News

Agra Crime:आगरा में पांच बच्चों के पिता ने पहले युवती को मारी गोली और फिर खुद को। दोनों की मौके पर ही हुई मौत

Agra Crime

आगरा से एक मामला सामने आया है जहां एक युवक ने पहले एक युवती को गोली मारी उसके बाद खुद को गोली मार ली जहां पर दोनों की मौत हो गई।

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

Agra Crime: आगरा से एक मामला सामने आया है जहां एक युवक ने पहले एक युवती को गोली मारी उसके बाद खुद को गोली मार ली जहां पर दोनों की मौत हो गई। बता दे कि युवक पांच बच्चों का पिता था। और उसने गांव के बाहर खेत में युवती पर हमला किया था। जैसे ही आवाज सुनकर गांव वाले वहां पर पहुंचे तो गांव वालों ने देखा कि युवक और युवती दोनों ही वहां पर मृत हालत में पड़े थे। दोनों के सर पर गंभीर चोट आयी थी। और नीचे तमंचा पढ़ा हुआ था।

Agra Crime: विनय के बारे में लोगों ने बताया

Agra Crime: गांव के लोगों ने बताया कि विनय अक्सर किसी न किसी से लड़ाई झगड़ा करता रहता था। अमर सिंह की बेटी प्रीति से वह जबरदस्ती बातचीत करने की कोशिश करता रहता था। लेकिन वह उससे दूर रहती थी। प्रीति का उसे दूर रहना उसको पसंद नहीं आता था। वही गांव वालों ने बताया दोपहर के 3:30 बजे उसे गांव की तरफ तमंचा हाथ में लेते हुए देखा गया।

Agra Crime: सर पर मारी थी गोली

Agra Crime: बताया कि प्रीति भी इस दौरान खेत में काम कर रही थी। थोड़ी देर बाद में फायरिंग की आवाज आई जिसके बाद हम सभी खेत की और चले गए। जैसे ही वहां जाकर देखा तो प्रीति का पूरा सर फट चुका था। और वह नीचे पड़ी हुई थी। खेत में पूरी तरह से खून ही खून नजर आ रहा था।

Agra Crime: युवती के शव से 100 मीटर दूर मिली एक और लाश

Agra Crime: फिर गांव वालों ने बताया कि प्रीति की लाश से 100 मीटर की दूरी पर विनय की लाश मिली। उसके हाथ से कुछ ही दूरी पर बंदूक भी पड़ी थी। उसके बाद हम लोगों ने पुलिस और परिवार वालों को जानकारी दी इसके बाद पुलिस ने दोनों लाशों को अपने कब्जे में ले लिया।

Agra Crime: युवती के पिता ने बताया

Agra Crime: युवती के पिता ने बताया विनय ठीक आदमी नहीं था खेती के समय बात बात पर वह लड़ाई करता था। वह मेरी बेटी पर बात करने का दबाव बनता था लेकिन मेरी बेटी मना कर देती थी। इस वजह से उसने मेरी बेटी की गोली मार कर हत्या कर दी। वहीं घटना की जांच की जा रही है गांव वाले कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है। गांव में पुलिस तैनात कर दी है जिससे कि माहौल खराब ना हो।

NO HALMATE NO FULE : उत्तरप्रदेश में नया नियम लागू।

Exit mobile version