Download Our App

Follow us

अल्लू अर्जुन करेंगे वायनाड हादसे के पीड़ितों की मदद, दान किए 25 लाख रुपये

नई दिल्ली।  केरल के वायनाड में बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड हुआ, जिसमें अब तक कई लोगों ने अपनी जान गवाई। तो वहीं कई अपने घरों से बेघर हो गए है। बीते एक हफ्ते से रेस्क्यू टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है।

Untitled design 2024 08 04T144732.083

ऐसे में अब शनिवार को सुपरस्टार मोहनलाल भी वायनाड के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते नजर आए और उन्होंने 3 करोड़ की आर्थिक मदद का भी एलान किया। वहीं अब रविवार को पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन ने भी मदद का हाथ  आगे बढ़ाया है।

एक्टर ने दान किए 25 लाख 

अभिनेता अल्लू अर्जुन ने वायनाड में हुई भूस्खलन की घटना में केरल सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये दान किए है। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर फैंस को इसकी जानकारी दी है और लिखा है- ”मैं वायनाड में हाल ही में हुए भूस्खलन से बहुत दुखी हूं। केरल ने मुझे हमेशा बहुत प्यार दिया है और मैं पुनर्वास के काम में मदद के लिए केरल सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये दान करके अपना योगदान देना चाहता हूं”।

मोहनलाल का पोस्ट

एक्टर ने मोहनलाल ने तत्काल राहत और पुनर्निर्माण प्रयासों के लिए 3 करोड़ रुपये देने का एलान करते हुए लिखा था-  ‘मेरी 122 इन्फेंट्री बटालियन, टीए मद्रास के सैनिकों और बचाव दल के साहसी प्रयासों को देखना बहुत ही भावुक करने वाला था। उनका निस्वार्थ समर्पण आशा की किरण जगाता है। हम सब मिलकर पुनर्निर्माण करेंगे, स्वस्थ होंगे और और मजबूत होकर उभरेंगे।

 

यह भी पढ़ें-  इंडियन 2 On OTT: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर आ रही कमल हासन की फिल्म, कब होगी रिलीज

 

RELATED LATEST NEWS