Amul: बढ़ती महंगाई के बीच आम नागरिकों के लिए Amul एक रात की खबर लेकर आया है। आपको बता दे कि दूध के दाम में अमूल की तरफ से कटौती की गई है। जो आम लोगों के लिए एक राहत की खबर है। पिछले कुछ समय में सभी कंपनियों ने दूध के दाम मे बढ़ोत्तरी की। लेकिन अब Amul के द्वारा दूध के दाम कम करने पर अन्य कंपनियों पर दूध के रेट को घटाने का दबाव पड़ रहा है।
Amul ने दूध का रेट घटाया
Amul ने दूध के दाम कम करके आम लोगों को राहत पहुंचाई है। देश भर में Amul ने दूध के दाम घटा दिए हैं। Amul ने अमूल गोल्ड प्राइस, अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध के दाम में कटौती की है। प्रति लीटर दूध पर ₹1 की कीमत कम की गई है। हालांकि काफी समय बाद दूध के दाम में कमी देखी गई है क्योंकि कुछ समय से सभी कंपनियों ने अपने दूध के दाम में इजाफा ही किया था लेकिन अब अमूल के द्वारा दूध के दाम में कटौती करके सभी कंपनियों पर भी दबाव बढ़ गया है।
क्यों काम हुए दूध के दाम
पहली बार किसी मिल्क कंपनी ने दूध के दाम कम किए हैं इसके पीछे की जानकारी अभी तक मिल नहीं पाई है लेकिन स्पेशलिस्ट इसे उपभोक्ताओं को राहत देने और बाजार में प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए कदम के रूप में देख रहे हैं। दूध के दाम कम होने से आम लोगों को किचन बजट में थोड़ी राहत मिलेगी।
नए रेट्स
जानकारी के अनुसार Amul डेयरी ने तीन मिल्क प्रोडक्ट्स Amul गोल्ड, Amul फ्रेश और टी स्पेशल के दाम में एक रुपए प्रति लीटर कम किया है। अमूल गोल्ड 1 लीटर का पैकेट 66 रुपए था जो कि अब ₹65 का हो गया है। वही Amul ताजा 54 की जगह 53 रुपए में मिलेगा और टी स्पेशल दूध 1 लीटर 62 रुपए की जगह 61 रुपए में खरीदा जाएगा।
जून में हुआ था दाम में इजाफा
Amul ने पिछले वर्ष सन 2024 में अंतिम बार दूध के दाम में इजाफा किया था। इसमें अमूल प्रति लीटर के हिसाब से रेट में ₹2 की बढ़ोतरी की थी। इस इजाफा के बाद अमूल गोल्ड के 500 ML की कीमत ₹32 रुपए से ₹33 हो गई थी वहीं Amul ताजा 500 ML की कीमत 26 से 27 और अमूल शक्ति 500 मल की कीमत ₹29 से बढ़कर ₹30 हो गई थी।
Mahakumbh Fire Incident: महाकुम्भ में फिर लगी आग, 2 गाड़ियां जलकर खाख, CM योगी का आज तीसरा दौरा
Mahakumbh Fire Incident: महाकुम्भ में फिर लगी आग, 2 गाड़ियां जलकर खाख, CM योगी का आज तीसरा दौरा