Aarambh News

Sara Ali Khan: सारा अली खान के साथ डेटिंग की अफवाह पर अर्जुन बाजवा ने दिया रिएक्शन।

Sara Ali Khan

अफवाह बता कर बात पर लगाया विराम।

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

Sara Ali Khan  को डेट कर रहे हैं एक्टर अर्जुन प्रताप बाजवा? अफेयर की खबरों पर दिया यह जवाब। कहा कि वो फिलहाल अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं.। अफवाह बता कर बात पर लगाया विराम।

एक बार फिर से Sara Ali Khan की डेटिंग की अफवाह

ऐक्ट्रेस Sara Ali Khan का नाम आए दिन डेटिंग रूमर्ड को लेकर सुर्खियों में रहता है । सारा अली खान का नाम कभी कार्तिक आर्यन के साथ जोड़ा जाता है तो कभी उनके बेस्ट फ्रेंड के साथ जोड़ा जाता है। अब एक बार फिर से सारा अली खान सुर्खियों में है कहां जा रहा है कि सारा अली खान एक एक्टर को डेट कर रही है जिनके साथ वह हाल ही में केदारनाथ भी गई थी। वहीं पिछले महीने भी सारा अली खान को एक एक्टर के साथ सपोर्ट किया था। और वह अभिनेता और कोई नहीं बल्कि अर्जुन प्रताप बाजवा है । दोनों को ही साथ में अभी केदारनाथ मंदिर में देखा गया और कहा जा रहा है कि दोनों दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Sara Ali Khan: अर्जुन ने डेट की अफवाह पर दिया रिएक्शन

वरिंदर चावला को दिए इंटरव्यू में अर्जुन बाजवा ने लेटेस्ट रूमर्स को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपने प्रोफेशनल करियर पर लेटेस्ट गॉसिप को हावी नहीं होने देते हैं। अर्जुन बाजवा ने सारा के साथ अपने डेटिंग रूमर्स को बकवास बताते हुए कहा, “लोग जो लिखना चाहते हैं, वे लिखेंगे। यह उनका काम है। वे अपना काम कर रहे हैं। मैं सिर्फ अपने ऊपर ध्यान दे रहा हूं और क्या करना है, उस पर ध्यान दे रहा हूं। यह मुझे बिल्कुल भी परेशान नहीं करता है।”

कौन है अर्जुन प्रताप

अर्जुन प्रताप राजनेता फतेहजग सिंह के बेटे हैं। जो अभी पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष हैं। उनके पिता खुद एक एक्टर, मॉडल, सिंगर और पॉलिटिशियन है। उन्होंने इंडस्ट्री के बड़े-बड़े डिजाइनर के फैशन शो में रैंप वॉक भी किया है । वहीं उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म Singh is bliing mein काम भी किया है । और उनकी फिल्म बेड ऑफ महाराजा ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है।

Crime News: पहले उंगली काटकर प्रेमिका की भरी मांग फिर नाबालिक लटक गए फांसी के फंदे पर

Exit mobile version