Assam: के दीमा हसाओ जिले में सोमवार को कोयला खदान में 9 श्रमिक फस गए थे। बताया जा रहा है की खदान में पानी भरने के कारण के हादसा हुआ था। वहीं बुधवार को सेना और एनडीआरएफ की टीम द्वारा बचाव कार्य शुरू किया गया और इस दौरान उन्होंने खदान से एक शव भी बाहर निकाला। लेकिन अभी भी खदान में 8 श्रमिक फंसे हुए हैं। फिलहाल सेना, असम राइफल्स, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है और अपने बचाव अभियान को तेज कर दिया है।
Assam: सोमवार को हुआ था हादसा
Assam: आपको बता दें यह हादसा सोमवार को हुआ था जब 300 फीट गहरे कोयले की खदान में 100 फीट तक पानी भर गया। रिपोर्ट की माने तो यह रैट माइनर्स की खदान है। हादसे के दौरान श्रमिक कोयला निकल रहे थे। फिलहाल मोटर की मदद से अब पानी को बाहर निकाला जा रहा है और पुलिस ने खदान के मालिक को हिरासत में ले लिया है। जिनका नाम पुनीश नुनिसा बताया जा रहा है।
Assam: रेस्क्यू में जुटी NDRF और SDRF की टीम
Assam: खदान में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए NDRF, SDRF और एयर फोर्स के एयरक्राफ्ट भी जुट गए हैं। वहीं मंगलवार को यह ऑपरेशन रोक दिया गया था पर आज यानि बुधवार सुबह इसे फिर से चालू किया गया है और रेस्क्यू अभियान पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। भारतीय सेना, असम राइफल्स केगोताखोर और मेडिकल टीम के साथ इंजीनियर टास्क फोर्स की टीम भी रेस्क्यू में मदद कर रही है। आपको बता दे क्रेन की सहायता से गोताखोरों को खदान के अंदर श्रमिकों को रेस्क्यू करने के लिए भेजा गया है। एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट C-130 भी रेस्क्यू के लिए लगाया गया है।
Assam: प्रत्यक्षदर्शी का क्या है कहना
Assam: घटना के प्रत्यक्षदर्शी का कहना है की अचानक से ही खदान में पानी भरने लगा और इतनी तेजी से पानी भर रहा था कि मजदूरों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला जिस वजह से वह अंदर ही फंसे रहे। इमरजेंसी रिस्पांस टीम, लोकल अधिकारियों और माइनिंग ऑपरेशन की टीम के साथ रेस्क्यू का कार्य शुरू कर दिया गया है और खदान में फंसे हुए श्रमिकों का पता लगाया जा रहा है।
Assam: खदान में फंसे हुए मजदूरों के नाम
गंगा बहादुर
हुसैन अली
जाकिर हुसैन
सर्पा बर्मन
मुस्तफा शेख
खुशी मोहन राय
संजीत सरकार
लिजान मगर
सरत गोयारी ।
Gwalior Crime: 8 साल तक महिला के साथ किया दुष्कर्म महिला ने बताई आपबीती।
Ananya Pandey: अपनी डेटिंग की अफवाह के बीच में अनन्या पांडे ने बताया अपना वेडिंग प्लान।
2 thoughts on “Assam: दिमा हसाओ के कोयला खदान से बरामद हुआ एक शव, आठ श्रमिक अभी भी फंसे हैं; सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी”