ATUL SUBHASH CASE ने देश को झकजोर कर रख दिया है। जिसमे AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला सामने आया है। कुछ महीनो से बंगलुररु में काम कर रहे ३४ वर्षीय अतुल ने 24 पंनो का सुसडे लेटर और 80 मं की वीडियो बनायीं जिस से साफ़ पता चलता है उनकी मानसिक सिथति क्या रही होगी। अतुल पर उसकी पत्नी द्वारा दहेज़ उत्पीड़न से लेकर हटाया तक के 9 मामले दर्ज है। अतुल ने इस से परेशान होकर एक सुसडे नोट लिखा एक लम्बी वीडियो बनाई और खुदखुशी कर ली। उन होने सुसडे के लिए उकसाने का आरोप अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया , सास निशा , साला अनुराग और पत्नी के चाचा शुशील सिंघयना पर लगाया है वो जौनपुर में रहते है।
ATUL SUBHASH CASE: जांच में लगी बंगलुररु पुलिस जौनपुर पहुची।
इंसेप्क्टर रंजीत कुमार के नेतत्व में पुलिस की टीम गुरुवार को जब जौनपुर पहुची तो खबर सुनकर अतुल के ससुराल वाले देर रात को घर में टाला मारकर निकलते हुए दिखाई दिए। इसी दौरान मीडिया से बात करते समय अतुल की सास सवालो से बचती हुयी नज़र आयी।
ATUL SUBHASH CASE: में नया खुलासा।
बंगलूरू में इंजीनियर Atul Subash की आत्महत्या के मामले में कर्नाटक पुलिस जांच कर रही है। शनिवार को पुलिस टीम ने जिला और सत्र न्यायालय से अतुल के खिलाफ दर्ज मामलों की पूरी जानकारी ली। अतुल की पत्नी निकिता ने अदालत में दिए बयान में कहा था कि अतुल ने उस पर गलत आरोप लगाए थे । इस मामले में पुलिस ने निकिता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी शिवकुमार (व्हाइट फील्ड डिवीजन, बंगलूरू) ने बताया कि निकिता को गुरुग्राम से और उसकी मां निशा सिंघानिया व भाई अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले, निकिता, उसकी मां, भाई और ताऊ सुशील सिंघानिया ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई थी, जिस पर अगले सप्ताह सुनवाई हो सकती है। अतुल ने बंगलूरू में आत्महत्या की थी। सुसाइड नोट और उनके भाई विकास की शिकायत पर 9 दिसंबर को कर्नाटक पुलिस ने मामला दर्ज किया था। निकिता ने हाईकोर्ट में भरण-पोषण का मुकदमा भी दाखिल किया है, जिसकी सुनवाई सोमवार को होनी है।
ATUL SUBHASH CASE: मां और वकील के कहने पर डाली थी तलाक की अर्जी
अदालत में दर्ज बयान से यह बात सामने आई कि Atul Subash और उसकी पत्नी के बीच विवाद को बड़ा रूप देने में निकिता की मां निशा की बड़ी भूमिका रही। निकिता ने परिवार न्यायालय में बयान दिया था कि उसने अपनी मां और अपने वकील के कहने पर तलाक की अर्जी डाली थी। निकिता ने अतुल पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया था।
कर्नाटक पुलिस ने Atul Subash की आत्महत्या के मामले की जांच के लिए शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय से उनके खिलाफ दर्ज मामलों की पूरी जानकारी ली।
ATUL SUBHASH CASE: विवाद की वजह।
निकिता ने अदालत में बताया कि Atul Subash ने उन पर गलत आरोप लगाए। उसने कहा कि वह अपने पिता के दोस्त के बेटे से नॉनवेज मंगवाकर खाती थीं, जो अतुल को पसंद नहीं आया। अतुल ने इस पर गलत रिश्ते होने का आरोप लगाया, जिससे विवाद शुरू हुआ। अतुल ने 25 सितंबर 2021 को निकिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
ATUL SUBHASH CASE: बच्चे के लिए पैसे भेजना
Atul Subash ने बताया कि निकिता के जौनपुर जाने के बाद वह अपने बेटे के लिए हर महीने 5000 रुपये मनी ऑर्डर से भेजता था। लेकिन निकिता और उसके परिवार ने मनी ऑर्डर लौटा दिया, यह कहते हुए कि प्राप्तकर्ता कहीं और चली गई है। इसके बाद अतुल ने बेटे के बैंक खाते में पैसे भेजने शुरू किए।
बेटे का खाता 27 जनवरी 2022 को बंगलूरू में खोला गया। हालांकि, निकिता ने बयान दिया कि 19 जून 2022 के बाद से खाते में कोई पैसा नहीं आया। अतुल ने कुछ गिफ्ट और सामान भी भेजे, जो घर पर रखे हैं।
ATUL SUBHASH CASE: जानिए पूरा मामला।
आत्महत्या करने वाले इंजीनियर Atul Subash पर फैमिली कोर्ट में भरण पोषण, दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और तलाक के चार मामले चल रहे थे। इसके लिए वह हर तारीख पर बंगलूरू से जौनपुर आते थे। दूसरी तरफ, अदालत के आदेश पर अतुल सुभाष हर महीने बेटे के भरण पोषण के लिए 40 हजार रुपये दे रहे थे। यह स्थिति तब थी, जब अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया की मासिक सैलरी 78 हजार रुपये है। इंजीनियर अतुल सुभाष ने बंगलुरू में आत्महत्या की। उन्होंने 23 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है।
अतुल ने आत्महत्या से पहले एक घंटे से ज्यादा समय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने पत्नी निकिता सिंघानिया, सास, साले और उनके मामले की सुनवाई कर रही जज पर भी गंभीर आरोप लगाए। वीडियो संदेश के जरिये बताया कि जौनपुर की फैमिली कोर्ट में पत्नी सदर कोतवाली के मोहल्ला रुहट्टा निवासी निकिता सिंघानिया ने चार मुकदमे दर्ज कराए थे।
आरोप लगाया था कि 26 जून 2019 को उसकी शादी Atul Subash मोदी से हुई थी। विवाह के बाद से ही ससुराल के लोग 10 लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। इस सदमे में उसके पिता (निकिता के) की मृत्यु हो गई। परिवार वालों के समझाने पर अतुल उसे बंगलूरू ले गया और 20 फरवरी 2020 को उसे एक बेटा हुआ। इसके बावजूद प्रताड़ना जारी रही। 17 मई 2021 को उसे पीटकर घर से निकाल दिया गया। तब से वह अपने बच्चे के साथ मायके में रह रही है।
Shantanu Deshpande’s warning: प्रोसेस्ड फूड और फास्ट डिलीवरी से सेहत को होने वाला नुकसान
1 thought on “ATUL SUBHASH CASE: AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या में नया खुलासा”