Auspicious Coincidences of 1 April का दिन काफी शुभ दिन होने वाला है, 1 अप्रैल मंगलवार के दिन दमनक चतुर्थी का सहयोग बनने के साथ-साथ चंद्रमा का गोचर उच्च राशि वृषभ में होने जा रहा है, चंद्रमा के साथ गुरु के होने के कारण कल के दिन गजकेसरी योग भी बन रहा है। ऐसे में चले जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।