Ayodhya Crime : उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर आरोपियों ने हैवानियत की हद पार कर दी। आरोपियों ने शराब के नशे में 22 वर्षीय युवती की हत्या कर दी।
Ayodhya Crime :अयोध्या से आया दिल दहलाने वाला मामला
Ayodhya Crime :उत्तर प्रदेश के अयोध्या से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां दलित युवती की रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसके शव को गांव के नाले के पास फेंक दिया गया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने शराब के नशे में युवती के साथ यह हरकत की । और तीनों ही आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं ।
Ayodhya Crime : लड़की के साथ की दरिंदगी
Ayodhya Crime : यह घटना 30 जनवरी की रात की है जब युवती अपने घर से निकलकर भागवत कथा के लिए जा रही थी। जब वह 11:00 बजे तक अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे खोजने की कोसिस की लेकिन वह कहीं नहीं मिली जिसके बाद अगले दिन लड़की अपने गांव के पास एक नाले के किनारे नग्न अवस्था में मिली. दरिंदों ने लड़की की दर्दनाक तरीके से हत्या की. उसके हाथ-पैर तोड़ दिए, दोनों आंखें फोड़ दी और प्राइवेट पार्ट में डंडा डाला गया. परिजनों ने बेटी के साथ रेप किए जाने का भी आरोप लगाया है. लड़की की हालत देख सभी की रूह काप उठी।
Ayodhya Crime : शरीर पर किए ब्लेड से वार
इतना ही नहीं बल्कि उसके शरीर पर ब्लेड से कई वार किए गए.पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी 22 साल की बिटिया 30 जनवरी की रात को भागवत देखने गई थी. रात करीब 11 बजे से वो घर पर नहीं आई. परिजनों और गांव के लोगों ने सुबह तक उसकी खोज की, लेकिन वो नहीं मिली. पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. खोजबीन के दौरान खून के निशान और लड़की के कपड़े मिले. परिजनों ने बताया कि पुलिस ने उस जगह की फोटो वीडियो बनाई और चली गई.
Ayodhya Crime :पोस्टमार्टम के लिए भेजी बॉडी
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनसे कहा कि लाश को छूना नहीं और उसके पास भी नहीं जाना. फिर वह बेटी के शव पोस्मार्टम करने के लिए ले गए. पीड़ित परिजनों का कहना है कि उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं है. पता नहीं किसने उनकी बेटी की बेरहमी से हत्या की है. , वहीं पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है जिनका नाम दिग्विजय सिंह, हरिराम, विजय साहू है।अयोध्या में हुई इस हृदयविदारक घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है।
विश्व कैंसर दिवस: बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने कैंसर से लड़कर पेश की मिसाल ।