Site icon Aarambh News

Ayodhya Suhaagraat Crime: अयोध्या में सुहागरात पर सनसनीखेज मौत: गला दबाकर हत्या और आत्महत्या का रहस्य

Ayodhya Suhaagraat Crime
FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

Ayodhya Suhaagraat Crime में सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन की मौत का मामला कुछ समय से काफी चर्चा में है। दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। दूल्हे ने दुल्हन की रात करीबन 12:00 बजे गला दबाकर हत्या की थी। दुल्हन की मौत के आधे घंटे बाद दूल्हे ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दोनों की मौत की वजह अभी भी रहस्य है ।

Ayodhya Suhaagraat Crime में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण आया सामने।

वही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट थोड़ी हैरान कर देने वाली है। दरअसल सुहागरात पर दूल्हे ने दुल्हन की गला दाग कर हत्या कर दी और फिर कुछ ही देर बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि दूल्हे ने ऐसा क्यों किया इसका कुछ पता नहीं चल पाया है। बात की जानकारी निकालने के लिए पुलिस अभी भी कार्रवाई कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

Ayodhya Suhaagraat Crime जानते हैं क्या है पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक मामला सामने आया है। घर में जोर- शोर से दुल्हन का स्वागत किया गया। कुछ समय बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को झंझोड़ कर रख दिया। सारी रस्मे होने के बाद आखिरी में दूल्हा दुल्हन सुहागरात के लिए अपने कमरे में गए। दोनों के कमरे में जाने के बाद जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया। शादी का खुशहाल माहौल मातम में बदल गया। हर तरफ घर में रोना पीटना होने लगा।

Ayodhya Suhaagraat Crime सहादतगंज मुरावन टोला का है पूरा मामला

मामला थाना कैंट के सहादतगंज मुरावन टोला का है। दरअसल दूल्हा दुल्हन अच्छे खासे अपने कमरे में गए थे मगर अगले दिन सुबह 7:00 बजे तक भी जब कोई बाहर नहीं आया तो परिवार वालों ने दुल्हन को जगाने के लिए आवाज दी मगर जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो सब घबरा गए और दरवाजा तोड़ दिया दरवाजा तोड़ने के बाद सभी ने कुछ ऐसा देखा जिसे देखकर सब की रूह कांप गई। दूल्हा प्रदीप कमरे की छत के हक में फांसी के फंदे से झूलता मिला वही दुल्हन बेड पर मरी हुई हालत में पड़ी हुई थी। इसके बाद परिजनों ने तुरंत डॉक्टर को बुलवाया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Ayodhya Suhaagraat Crime में 22 साल की थी शिवानी

22 साल की दुल्हन शिवानी डेली सरिया की रहने वाली थी। पिता मंटू राम दिल्ली के नारायण में काम करते थे। इसलिए पूरा परिवार दिल्ली में ही रहता था शादी के चलते सभी गांव गए हुए थे।

Ayodhya Suhaagraat Crime में शिवानी के पिता ने बताया

शिवानी के पिता ने बताया – शिवानी आठवीं कक्षा तक पड़ी थी। वह तीनों बहन भाइयों में सबसे बड़ी थी। वहीं छोटे भाई बहनों की अभी तक शादी नहीं हुई है। शिवानी घर पर रहकर कपड़े सिलने का काम करती थी। शिवानी के पिता ने बताया कि 1 साल पहले रिश्ता तय हुआ था। गांव के रिश्तेदारी थी जिसके चलते दोनों परिवार वालों में परिचय हुआ। पहले हम अप्रैल में शादी करने के लिए कह रहे थे लेकिन प्रदीप ने ही मार्च में शादी करने के लिए कहा था। प्रदीप देखने में शांत स्वभाव का था लेकिन रात में क्या हुआ किसी को नहीं पता।

Ayodhya Suhaagraat Crime में पिता की पहले ही हो गई मौत

प्रदीप के दो भाई थे। उनके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। वही पिता की मौत के बाद भाई दीपक ने ही सभी का पालन पोषण किया वही मां बीमार रहती है। और उनके पिता की आज से 20 साल पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वही दोनों की चिता को साथ में जलाया गया।

अजीत पवार ने पेश किया 11वीं बार Maharashtra’s budget, जानिए बजट की खास बाते

Exit mobile version