22 जून 2025 की सुबह दुनिया ने एक ऐतिहासिक सैन्य ऑपरेशन देखा, जिसे ऑपरेशन मिडनाइट हैमर नाम दिया गया। इस ऑपरेशन में अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर निशाना साधा।इस मिशन में 125 से अधिक विमान, 7 B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स और 30 से ज्यादा टोमाहॉक मिसाइलें शामिल थी।
इस हमले में अमेरिका ने B 2 बॉम्बर का इस्तेमाल किया।
गौरतलब है कि अमेरिका ने इस बॉम्बर को अमेरिका ने अभी तक किसी भी देश को बेचा नहीं है। इस बॉम्बर से बारे में जानेंगे विस्तार से….