Download Our App

Follow us

बाबर आजम फिर बने पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के कप्‍तान

सीमित ओवर क्रिकेट के लिए पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम का कप्‍तान बाबर आजम को दोबारा नियुक्‍त किया गया है। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को इसकी घोषणा की। इससे यह तय हो गया है कि जून में होने वाले T-20 वर्ल्‍ड कप में बाबर आजम ही पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के कप्तान रहेंगे।

download 18

तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से T-20 इंटरनेशनल प्रारूप की कप्‍तानी छीन ली गई है। बाबर आजम ने पिछले साल भारत में संपन्‍न वनडे वर्ल्‍ड कप के बाद सभी प्रारूपों से कप्‍तानी छोड़ दी थी।

एक साथ बाबर आजम को चुना

बहरहाल, पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के द्वारा दोबारा बाबर आजम को कप्‍तान नियुक्‍त करने का कारण बताया। पीसीबी ने बाबर आजम और मोहसिन नक्‍वी के बीच बातचीत की एक वीडियो क्लिप शेयर की और उसके साथ कैप्‍शन लिखा, ”बाबर आजम सफेद गेंद क्रिकेट के कप्‍तान नियुक्‍त किए गए। पीसीबी की चयन समिति की सर्वसम्मिति सिफारिश के बाद चेयरमैन मोहसिन नक्‍वी ने बाबर आजम को पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम की वनडे और T-20 इंटरनेशनल स्‍क्‍वाड का कप्‍तान नियुक्‍त किया।”

Babar Azam Shaheen Afridi 1200x675 1

तीन महीने में बदलाव

बाबर आजम के कप्‍तानी छोड़ने के बाद शान मसूद को टेस्‍ट जबकि शाहीन अफरीदी को टी20 इंटरनेशनल कप्‍तान बनाया गया था। मगर तीन महीने के भीतर ही अफरीदी को कप्‍तानी से हटाया गया और अब बाबर आजम टीम के नए लीडर होंगे।

बता दें कि सूत्रों से जानकारी मिली है कि शाहीन अफरीदी को कप्‍तानी से हटाने के फैसले की जानकारी दे दी गई है। शाहीन को कप्‍तानी से हटाने का कारण बताया गया कि गेंदबाजों से ज्‍यादा सफल कप्‍तान बल्‍लेबाज रहे हैं। वहीं, बाबर आजम ने अपनी मांगें पीसीबी को बता दी हैं।

RELATED LATEST NEWS

[the_ad id="186"]

Top Headlines

कंगना की फिल्म इमरजेंसी के 3 सीन डिलीट कराने के बाद सेंसर बोर्ड ने दिया सर्टिफिकेट

हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC)

Live Cricket