
Bachchan Family Relations: तलाक की अफवाह के बीच में ऐश्वर्या राय की नंद ने उनकी भाभी के लिए भेजे फुल
Bachchan Family Relations: तलाक की अफवाह के बीच में ऐश्वर्या राय की नंद ने उनकी भाभी के लिए भेजे फुल। लोगों ने कहा तलाक की गलत अफवाह उड़ाई यह तो हैप्पी फैमिली हैं। लकिन इस बात पर बच्चन परिवार रहा चुप ।

Bachchan Family तलाक को लेकर रहते हैं सुर्खियों में
Bachchan Family Relations: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और एक्टर अभिषेक बच्चन आए दिन अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वही उनके तलाक की अफवाह रुकने का नाम ही नहीं ले रही। पिछले काफी समय से देखा जा रहा है कि ऐश्वर्या जल्दी अभिषेक बच्चन से तलाक लेने वाली है। कई बार यह बातें भी सामने आई कि दोनों अब साथ में नहीं रहते हैं। लेकिन यह बात कितनी सच्ची है और कितनी झूठी कहा नहीं जा सकता है ।क्योंकि इस बात पर दोनों ही कोई भी बयान नहीं देते हैं। इतना ही नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय की परिवार के साथ रिश्तों में खटास की खबरें भी नजर आई।
कुछ तस्वीरें हुई वायरल
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई जिसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा सोच में पड़ गए हैं। इस तस्वीर को देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिरकार माजरा क्या है। दरअसल जिस तस्वीर ने लोगों का ध्यान अपनी और मोड लिया है । उसे तस्वीर को श्रीमा राय द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। वहीं उन्होंने अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता बच्चन नंदा और उनके पति निखिल नंदा द्वारा भेजे गए फूलों की तस्वीर को शेयर किया है। अभी यह बात समझ से बाहर है की श्वेता बच्चन ने ऐश्वर्या राय की भाई की पत्नी को फूल क्यों भेजे हैं। लेकिन श्रीमा की पोस्ट की तस्वीर छाई हुई है। वही श्रीमा ने पोस्ट के नीचे लिखा थैंक यू निखिल नंदा और श्वेता।
इस पर लोगों क्या रिएक्शन
वही उनके फ्रेंड्स ने भी इस मामले पर अपने विचार लिखकर कमेंट किया। एक यूजर ने “लिखा तो यह चीज बुरी नहीं है जितना हर कोई उन्हें बता रहा है दोनों परिवार हर कोई एक दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार करता है शिवाय ऐसे के साथ जिसके साथ नहीं बनती” ।
वही एक और यूजर ने लिखा कब तक झूठ का प्रचार होगा आखिर सच तो सामने आना ही है। अब साफ हो चुका है कि कोई लड़ाई है ही नहीं। वही उनके फैंस ने यह भी कहा रहे की श्रीमा कि पोस्ट ने बच्चन और राय परिवार के बेहतर संबंध का संकेत दे रही हैं। और साथ ही साथ ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक की अफवाह को गलत साबित कर रही हैं।
अमिताभ बच्चन ने ब्लॉक के जरिए बताया।
वहीं कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में परिवार के खिलाफ उड़ाई गई अफवाह पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बताया कि उनके परिवार को लेकर जो बातें हो रही है वह झूठी है।
कब हुई थी अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी
साल 2007 में हुई इन दोनों की शादी काफी ज्यादा ग्रैंड शादी मानी जाती है। वही शादी के 3 साल बाद यानी की 2011 में उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ। बच्चन परिवार को एक प्रसिद्ध परिवार माना जाता है। यह परिवार अपने अच्छे व्यवहार और अच्छे काम के लिए भी जाना जाता है।
वहीं अभिषेक बच्चन ने आराध्या की देखभाल के लिए ऐश्वर्या को धन्यवाद कहा
उन्होंने खुद को बहुत भाग्यशाली बताया उन्होंने कहा जब मैं काम पर जाते थे तो उनकी पत्नी हमेशा उनकी प्यारी बेटी की देखभाल करती रहती थी। उन्होंने ऐश्वर्या राय को इसके लिए थैंक यू भी कहा। अभिषेक बच्चन एक इंटरव्यू में कहा मैं भाग्यशाली हूं मेरे घर में मुझे बाहर जाकर काम करने का मौका मिला लेकिन मुझे पता है कि ऐश्वर्या आराध्या के साथ घर पर रहते थी इसलिए मैं उसका बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं। उन्होंने यह भी कहा जैसे मेरी मां काम से ज्यादा अपने बच्चों ध्यान रखती थी। वैसे ही ऐश्वर्या है ।