bagpat Murder Case उत्तर प्रदेश के बागपत से एक मामला सामने आया जहां एक पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी । आपत्तिजनक स्थिति में अपनी बेटी को देख गुस्साया पिता बना हैवान दोनों को उतारा मौत के घाट। मामले की जांच जारी है पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार।
bagpat Murder Case चलिए जानते हैं पूरा मामला
जोनमाना गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र के एक बेटा और दो है. रविवार सुबह पुष्पेंद्र अपने बड़ी बेटी और बेटे के साथ गांव से बड़ौत गया था। और उसकी पत्नी किसी काम से घर से बाहर गई थी छोटी बेटी दृष्टि घर पर अकेली थी इस बीच बलराम उसके घर आ गया। इसके बाद कुछ देर में पुष्पेंद्र भी अपने दोनों बच्चों को बड़ौत छोड़कर वापस आ गया । घर आते ही पुष्पेंद्र दृष्टि और बलराम को कमरे में आपत्तिजनक हालत में देख लिया इससे नाराज होकर पुष्पेंद्र ने दोनों की घर में ही रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी ।
जब दृष्टि की मां घर आई तो दोनों बेटी और बलराम के शव को देखकर हैरान रह गई शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई । डबल मर्डर की सूचना पर एसपी मौके पर पहुंची उनका कहना है कि पूरे मामले की जांच जारी है।
bagpat Murder Case में आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी संग थी बेटी, पिता ने मार डाला
वही बता दे की दृष्टि ने पिछले साल ही 12वीं पास की थी बलराम 11वीं में पढ़ रहा था । बलराम और दृष्टि के घर की दूरी सिर्फ 100 मीटर की है । सुबह 11:30 बजे पुष्पेंद्र के घर से जाने के बाद वह वहां पहुंच गया । दृष्टि और बलराम के बीच करीब एक साल से अफेयर चल रहा था घर वालों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने दृष्टि की पढ़ाई छुड़वा दी दोनों को समझने के साथ ही कई बार डांट फटकार भी लगाई पिता पुष्पेंद्र ने इसको लेकर कई बार दृष्टि की पिटाई भी की । इसके बावजूद भी दोनों बाज नहीं आए मौका मिलते ही आपस में मिलाने लगे।
वहीं रविवार की सुबह भी कुछ ऐसा ही हुआ जब घर पर कोई नहीं था तब बलराम दृष्टि से मिलने आया था । थोड़ी देर बाद पुष्पेंद्र घर पर आ गया उसकी बेटी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया बेटी को ऐसी स्थिति में देखकर पिता पुष्पेंद्र ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में दोनों की हत्या कर दी।
bagpat Murder Case में बलराम की भाभी ने बताया
बता दे की बलराम के घर में पांच लोग थे । बलराम उसका भाई नवीन, भाभी नेहा, मां सुनीता और पिता राजेश्वर रहते हैं। मृतक बलराम की भाभी नेहा ने बताया बलराम सुबह घर पर था । कुछ लोग करीब 9:00 बजे मेरे घर आए और बलराम को बुलाकर ले गए । उसके 1 घंटे बाद पता चला कि मोहल्ले में पुलिस आई है। बलराम की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई है। मेरा देवर पढ़ने में होशियार था। अक्सर घर पर ही रहता था। और पढ़ाई करता था।
वही वह नौकरी की तैयारी के लिए कोचिंग भी करता था। लेकिन आज रविवार के चलते छुट्टी थी देवर पर झूठे इल्जाम लगाए हैं। लड़की से अफेयर जैसी कोई बात नहीं है। मेरी शादी को 2 साल हो चुके हैं। मैंने ऐसा कभी नहीं देखा बलराम का व्यवहार बहुत अच्छा था आरोपी को कड़ी सजा होनी चाहिए तभी न्याय मिलेगा।
bagpat Murder Case में बलराम की मां ने कहा
बलराम की मां ने बोला लड़की के घर वालों ने मर्डर किया बेटे की मौत की खबर सुनकर बलराम की मां सुनीता का रो रो कर बुरा हाल है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरे बेटे को दृष्टि के घर वालों ने बुलाया है फिर उसे मार डाला है .मुझे नहीं पता था मेरा बेटा को बुलाकर ले जा रहे हैं अब उसकी मौत की खबर आई है। वहीं एसपी ने बताया कि आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है।
Canada PM 2025: अगले प्रधानमंत्री होंगे मार्क कार्नी, भारत के साथ अच्छे रिश्ते बनाने की इच्छा