
रूस का यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला: Ballistic Missile Attack on Kyiv, आठ की मौत, दर्जनों घायल
Ballistic Missile Attack on Kyiv: रूस ने गुरुवार सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव पर पिछले नौ महीनों में सबसे भीषण हमला किया। इस Ballistic Missile Strike और ड्रोन हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह हमला ऐसे समय हुआ जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की पर शांति वार्ता में बाधा डालने का आरोप लगाया है।
70 मिसाइलें और 145 ड्रोन: रूस का दावा – “सभी टारगेट हिट किए”
यूक्रेनी एयर फोर्स के अनुसार, रूस ने कुल 70 Missiles और 145 Drones यूक्रेन की ओर भेजे, जिनमें से अधिकांश का निशाना कीव था। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने “लंबी दूरी की हवाई, ज़मीनी और समुद्री क्षमता वाली हाई-प्रिसीजन वेपन्स से स्ट्राइक किया।” मंत्रालय का दावा है कि “सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया।”
13 जगहों पर हमले, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
यूक्रेनी आपातकालीन सेवा ने बताया कि कीव में 13 स्थानों पर हमले किए गए, जिनमें रिहायशी इमारतें और नागरिक ढांचे शामिल हैं। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है और Search and Rescue Operation अब भी जारी है।
कीव के मेयर की अपील: “शेल्टर में रहें, बचाव जारी है”
कीव के मेयर विताली क्लिट्सको ने लोगों से शेल्टर में रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि “हम मलबा हाथ से हटा रहे हैं ताकि अगर कोई जीवित है तो उसे नुकसान न हो।” अब तक 42 लोग अस्पताल पहुंचाए गए हैं, जिनमें 6 बच्चे शामिल हैं।
जेलेंस्की ने अफ्रीका दौरा बीच में छोड़ा
हमले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपना South Africa Tour बीच में छोड़ने का फैसला लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “अब बहुत ज़रूरी है कि दुनिया देखे कि रूस क्या कर रहा है।”
जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन ने 44 दिन पहले एकतरफा युद्धविराम (Ceasefire) का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था, लेकिन रूस लगातार हमले करता आ रहा है।
अमेरिका में सियासी तनाव, ट्रंप का आरोप – “Zelensky is harming peace talks”
इस हमले से पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर जेलेंस्की को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनका व्यवहार Peace Negotiations with Russia के लिए हानिकारक है।
ट्रंप ने कहा, “Zelensky के भड़काऊ बयान इस युद्ध को सुलझाना मुश्किल बना रहे हैं। उनके पास गर्व करने लायक कुछ नहीं है।”
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने भी कहा कि अमेरिका ने एक Explicit Peace Proposal दोनों देशों को भेजा है और अब फैसला करने का समय आ गया है।
क्राइमिया को लेकर मतभेद गहराया
यूक्रेन और अमेरिका के बीच विवाद की सबसे बड़ी वजह Crimea Dispute है। अमेरिका की तरफ से यह प्रस्ताव सामने आया है कि रूस के कब्जे वाले क्राइमिया को मान्यता दी जाए, ताकि युद्ध खत्म किया जा सके। लेकिन जेलेंस्की ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा कि यूक्रेन का संविधान Territorial Integrity की बात करता है और कोई भी इलाका बलपूर्वक नहीं छीना जा सकता।
Ballistic Missile Attack on Kyiv: रूस का इरादा और बड़ा हमला?
रूसी हमले सिर्फ कीव तक सीमित नहीं रहे। आंतरिक मंत्री इहोर क्लीमेंको ने बताया कि Zhytomyr, Dnipro, Kharkiv, Poltava, Khmelnytsky, Sumy और Zaporizhzhia सहित 8 क्षेत्रों को निशाना बनाया गया।
यूक्रेनी एयरफोर्स का कहना है कि कुल पांच Ballistic Missiles यूक्रेन की डिफेंस को चकमा देने में सफल रहीं।