
Bangalore incident बेंगलुरु में एक हैरान करने वाला माजरा सामने आया है, जहां पर पति ने अपनी पत्नी और अपने ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी शारीरिक संबंध बनाने के बदले₹5000 की डिमांड करती है? आईये विस्तार में जानते हैं।
Bangalore incident: सेक्स के बदले ₹5000
बेंगलुरु से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां पर पति को यह लगा कि शादी करने के बाद उसकी जिंदगी संवर जाएगी। लेकिन पत्नी ने ऐसा होने नहीं दिया। पति जब भी फिजिकल रिलेशन बनाने की बात करता तो पत्नी पति से ₹5000 की डिमांड करती। क्या आपको यह बात सुनने में अजीब नहीं लगती? खुद की ही बीवी ऐसे सेक्स वर्कर्स की तरह फिजिकल होने के बदले ₹5000 मांगे? लेकिन यह बात बिल्कुल सच है।
Bangalore incident: मेट्रिमोनी के जरिए हुई थी मुलाकात।
आपको बता दे की पति एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था, और बेंगलुरु में रहने वाला था। 2022 में उन दोनों की शादी हुई थी। पति ने बताया कि उनकी मुलाकात लिंगायत मैट्रिमोनी के जारी हुई थी। पति ने बताया की शादी से पहले ही पत्नी और उसके सास ने पैसों की डिमांड करनी शुरू कर दी थी, उन्होंने बताया कि सास ने पहले ₹300000 बैंक अकाउंट में मंगवा फिर उसके बाद ₹50000 नगद देने की बात कही। इतना ही नहीं उनका असली चेहरा तो शादी के बाद दिखाई दिया।
Bangalore incident: nप्राइवेट पार्ट पर हमला!
जहां इंजीनियर को लगा की शादी के बाद शायद उसकी लाइफ सुलझ जाएगी। पत्नी के आने से उसका काम आसान हो जाएगा और जिंदगी में आनंद ही रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पति ने अपनी FIRमें बताया की उसकी पत्नी ने शादी के बाद आम पत्नियों की तरह विवाहित जीवन को नहीं अपनाया। इसका अर्थ यह था की फिजिकल रिलेशन उनके बीच सामान्य पति पत्नियों की तरह नहीं था। उन्होंने बताया कि जब भी वह अपने परिवार को आगे बढ़ाने की बात करता तो उसकी पत्नी का दी की 60 साल के बाद बच्चे पैदा करने की सोचना।
शारीरिक संबंध बनाने की बात पर उसकी पत्नी हर बार₹50000 की डिमांड करती थी। अगर पति मन करता तो पत्नी आत्महत्या करने की धमकी देती थी और साथ ही डेथ नोट लिखकर छोड़ देती थी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि पति ने अपनी पत्नी पर यह आप भी लगाया की पत्नी ने उसके प्राइवेट पार्ट पर भी कई बार अटैक करे हैं और जान लेने की कोशिश भी करी है।
Bangalore incident: प्रोफेशनल लाइफ पर असर
अगर आप यह सोच रहे हैं कि शायद पत्नी कर फिजिकल रिलेशन के मामले में ही आनाकानी करती थी तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आपको बता दे की इंजीनियर ने बताया लड़की के परिवार वालों ने 60 लाख रुपए की मांग करी थी, क्योंकि उनको घर खरीदना था। लड़की के परिवार वालों ने₹60 लाख मांगे और हर महीने 75000 की ईएमआई भरने का दावा भी कर।
इंजीनियर पति ने बताया कि जब वह मना करता था तो उसकी पत्नी उसको ब्लैकमेल करती थी कि, जब तक उसकी डिमांड पूरी नहीं होगी तब तक वह फिजिकल रिलेशन नहीं बनाएंगे। इतना सब कुछ होने के बाद जब पति अपने वंश को आगे बढ़ाने की बात करता तो उसकी पत्नी कहती थी कि 60 साल की उम्र के बाद बच्चे पैदा करने की सोचो। उसके बाद जब इंजीनियर तलाक की बात करता तो पत्नी को इस बात से कोई आपत्ति नहीं थी, वह कहती कि ठीक है लेकिन मुझे पहले 45 लख रुपए दो। अपनी बीवी की बात सुनकर इंजीनियर काफी डर जाता था जिसके कारण उसकी प्रोफेशनल लाइफ पर भी काफी असर पड़ा।
उन्होंने बताया कि बीवी की वजह से उसकी जब तक चली गई, क्योंकि वर्क फ्रॉम होम के दौरान उसकी पत्नी ऑनलाइन मीटिंग में काफी दखल देती थी। वर्क फ्रॉम होम के दौरान कभी वह अपने पति से बहस करने लगती, कभी नाचने गाने लगती, जिस कारण पति की जब चली गई। लेकिन पति ने अपनी सूझबूझ से अपनी पत्नी की सारी हरकतों को फोन के कमरे में रिकॉर्ड कर लिया जिसका सबूत उसने पुलिस को भी दिखाया।
Bangalore incident: पत्नी के आरोप
अब हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। अपने पति के तरफ की बात तो सुन ली , पर एक बार पत्नी की बात भी सुन ले! पत्नी से जब इस बात की पूछताछ हुई तो पत्नी ने जवाब में अपने पति पर इल्जाम लगाए की, उसका पति उसे मारता पिता था और दहेज की मांग करता था। इसके अलावा पत्नी ने किया आप अभी लगाई की पति उसको हमेशा नौकरानी की तरह ही ट्वीट करता था, और खाने में कभी भी उससे अच्छा खाना नहीं दिया करता था। पत्नी ने अपनी सास पर भी आरोप लगाए जिस पर उसने कहा कि मेरी सास ने तो बेडरूम में कैमरा लगाने का सुझाव तक दे दिया था। पति ने कहा कि ऐसे हालात में और ऐसे माहौल में वह बच्चा पैदा कैसे कर सकती थी, उसने कहा कि उसे बेहतर लाइफ चाहिए जिससे वह अपने और अपने बच्चों की अच्छे से परवरिश कर सके।
Bangalore incident: पुलिस की कार्रवाई
अब सवाल यह है कितने अजीबोगरीब ड्रामे के बाद पुलिस की क्या प्रतिक्रिया रही?
इंजीनियर के द्वारा शिकायत करने के बाद पुलिस ने पत्नी को बयान के लिए बुलाया, इसके लेकिन पत्नी ने इस बात का जवाब दिया कि उसे शादीशुदा जिंदगी में कोई भी दिलचस्पी नहीं है। पुलिस ने इस मामले में NCR दर्ज किया और इस केस की जांच शुरू कर दी।
इसके बाद इंजीनियर ने पुलिस से कहा कि जब तक उसका तलाक नहीं हो जाता उसे उसकी पत्नी और सास से बचाया जाए।
- यह थी बेंगलुरु की अजीबोगरीब वारदात! आपको क्या लगता है की किसकी बात में कितनी सच्चाई है?
- क्या शादी के बाद भी पत्नी को शारीरिक संबंध बनाने के बदले ₹5000 लेने चाहिए?
- क्योंकि अगर वह संबंध बनाने के बदले ₹5000 मांग रही है तो इसका साफ मतलब यह है कि उसे संबंध बनाने में कोई दिक्कत नहीं है, बस उसे पैसे चाहिए। या फिर वह यह सोचती हो कि अगर वह पैसों की डिमांड करेगी तो शायद उसे रोज रोज संबंध बनाना नहीं पड़ेगा!
अपने जवाब कमेंट करके बताये
यह भी पड़े :- IDBI Bank Jobs 2024: आईडीबीआई बैंक में 1000 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और सैलरी