
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बना एक रेलवे ओवर ब्रिज सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा
Bhopal Overbridge: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बना एक रेलवे ओवर ब्रिज सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है और यूजर्स इसे जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आपको बता दे कि इस ब्रिज पर 90 डिग्री का अजीबोगरीब मोड बना हुआ है। जिसके वजह से स्थानीय लोगों ने यात्रियों के लिए चिंता जाहिर की है और पुल बनाने वाले अधिकारियों पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस पर अधिकारियों ने तर्क दिया है कि इस पुल को बनाने के लिए जमीन की कमी थी। इसके अलावा पास में मेट्रो स्टेशन के कारण उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था। अब यह ओवर ब्रिज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने इस पर संज्ञान ले लिया।
PWD मंत्री ने क्या कहा?
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि भोपाल के ऐशबाग इलाके में बने रेलवे ओवर ब्रिज को लेकर एनएचएआई टीम ने निरीक्षण कर लिया है। इस मामले की रिपोर्ट गुरुवार तक आ जाएगी। जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा और कार्रवाई भी की जाएगी। बताते चले, कि Bhopal Overbridge की 90 डिग्री मोड को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। लगातार यह चिंता जताई जा रही है कि इस मोड़ के कारण यात्री हादसे का शिकार हो सकते हैं। जिसको लेकर अब पीडब्ल्यूडी मंत्री ने जांच करने की बात कही है।
18 करोड रुपए में बना था Bhopal Overbridge
प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्च 2023 में जब ये ओवरब्रिज बनाना शुरू हुआ तब सरकार ने दावा किया कि इसके चालू होने से ऐशबाग इलाकों के लोगों को बहुत राहत मिलेगी। लोगों को अब रेलवे फाटक पर घंटो तक इंतजार नहीं करना होगा और ना ही लंबा चक्कर लगाकर दूसरी ओर जाना होगा। बताया गया था कि इस पुल से हर दिन लगभग तीन लाख लोगों को फायदा मिलेगा। इस ओवर ब्रिज की लागत 18 करोड रुपए की है। इसकी लंबाई 648 मीटर और चौड़ाई 8.5 मीटर है।
90 डिग्री मोड़ वाला अजीबो गरीब Bhopal Overbridge
इस पुल का डिजाइन अब काफी चर्चा में है। दरअसल इसमें एक 90 डिग्री का अजीबोगरीब मोड बनाया गया है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मोड काफी खतरनाक हो सकता है। क्योंकि इससे गाड़ियों को घूमने में परेशानी आती है और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। स्थानीय लोगों का यह कहना है कि इतनी बड़ी लागत वाले ओवर ब्रिज का डिजाइन ऐसा क्यों बनाया गया यह असुरक्षित है।
Viral Video: संदूक से निकला निर्वस्त्र आशिक! आगरा में प्रेम कहानी का चौंकाने वाला अंत
CHEMICALS WATERMELON IN MARKET: तरबूज में इंजेक्शन! ये संकेत ना करें नजरअंदाज़