Bhopal Overbridge: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बना एक रेलवे ओवर ब्रिज सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है और यूजर्स इसे जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आपको बता दे कि इस ब्रिज पर 90 डिग्री का अजीबोगरीब मोड बना हुआ है। जिसके वजह से स्थानीय लोगों ने यात्रियों के लिए चिंता जाहिर की है और पुल बनाने वाले अधिकारियों पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस पर अधिकारियों ने तर्क दिया है कि इस पुल को बनाने के लिए जमीन की कमी थी। इसके अलावा पास में मेट्रो स्टेशन के कारण उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था। अब यह ओवर ब्रिज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने इस पर संज्ञान ले लिया।