Big Boss18 ,E-60 :बिग बॉस 18 में हुई हाथापाई अविनाश और रजत ने दिग्विजय को बनाया टारगेट ।दिग्विजय राठी के खिलाफ हुए तीन कंटेस्टेंट एक साथ मैदान में लड़ते नजर आए । बिग बॉस 18 में एक बार और देखने के लिए मिला एक बड़ा धमाका। जैसे-जैसे बिग बॉस 18 का फाइनल आता जा रहा है वैसे-वैसे और भी दिलचस्प होता जा रहा है। मंगलवार एपिसोड से ही दिग्विजय को निराश देखा जा रहा है इस निराशा का कारण है कि उसके तीनों दोस्त करणवीर मेहरा , शिल्पा और चूम उन्हें छोड़कर रजत दलाल के पक्ष में हो गए थे टाइम गॉड के टैक्स के दौरान।
Big Boss18 ,E-60 :बिग बॉस का प्रोमो हुआ वायरल
Big Boss18 ,E-60 :वहीं अब एक बिग बॉस का प्रोमो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें दिग्विजय गुस्से में नजर आते हैं । इसी गुस्से के कारण बिग बॉस के सीजन की सबसे बड़ी लड़ाई होती है। जहां पर रजत दलाल, विवियन, और अविनाश मिश्रा दिग्विजय पर हमला करते नजर आए। प्रोमो में चारों एक दूसरे पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं और बाकी घर वाले उन्होंने अलग करते नजर आ रहे जिससे कि उनके बीच में हाथापाई जैसा मोहन ना बने।
Big Boss18 ,E-60 :बिग बॉस के घर में हुई हाथापाई
Big Boss18 ,E-60 :बिग बॉस के प्रोमो की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और काफी ज्यादा छा गई है। और वही लोग इस वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और रिएक्शन देते हुए कह रहे हैं। अविनाश, विवियन,और ईशा के प्रति निर्माताओ के पक्षपात से थक गए हैं। एक ने लिखा बाहर “फेको का चिंगम गैंग है।”जबकि एक और फैन ने लिखा। फिर से उन्हें कुछ नहीं होगा यह शो काफी पक्ष पाती है। और एक यूजर ने तो टिप्पणी करते हुए लिखा मजबूत बने रहे दिग्विजय और करणवीर घर के दो सबसे सच्चे व्यक्ति। वही बिग बॉस 18 के सीजन में पहले यह बड़ा झगड़ा देखा गया है ।इससे पहले से बिग बॉस के घर में घर वालों की छोटी-मोटी बहस और छोटे-मोटे झगड़ा देखे गए थे लेकिन इस झगड़े के बाद से बिग बॉस बहुत ही चर्चे में आ गया है
बिग बॉस 18 में हुआ हिंसा
प्रोमो में देखकर साफ पता चल रहा है कि बिग बॉस 18 में हिंसा हुआ है जो शो के नियम के खिलाफ है। ऐसे में सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गया है और अविनाश मिश्रा या रजत दलाल में से किसी एक को बाहर निकाला जा सकता है।
नॉमिनेट है घर के यह सदस्य
इसी बीच अनुराग कश्यप , अंजना ओम कश्यप और सौरभ द्विवेदी इस हफ्ते बिग बॉस 18 के घर में आए। सभी घरवालों के साथ बातचीत करते नजर आए। और इसी बीच घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते कई लोग नॉमिनेट हैं। जिसमें नाम आता है दिग्विजय, करणवीर मेहरा ,शिल्पा, चूम ,सारा और कशिश कपूर घर जाने की तलवार पर लटके हुए हैं। यह तो वीकेंड के वार में ही पता चलेगा कि किसका सफर इस घर से खत्म होता है। और देखेंगे कि झगड़े के बाद किसको घर से बेघर किया जाता है।
Taliban: तालिबान ने महिलाओ के लिए कई फरमान किये जारी… नर्सिंग की पढ़ाई पर लगाई रोक ।
1 thought on “Big Boss18 ,E-60 :बिग बॉस 18 में हुई हाथापाई अविनाश और रजत ने दिग्विजय को बनाया टारगेट ।”