मुकेश सहनी बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे
Bihar Assembly Election: आज बिहार चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन था और आज बिहार की चुनावी राजनीति से एक बहुत बड़ी खबर आई जिसने सबको हैरान कर दिया। दरअसल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने दरभंगा जिले की गौड़ा बौरम सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था लेकिन अब उन्होंने चुनाव लड़ने से सीधा इनकार करके सबको हैरान कर दिया। सहनी ने स्पष्ट किया कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद उन्हें डिप्टी सीएम बनना है। उन्होंने राज्यसभा में जाने के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया।
Bihar Assembly Election: मुकेश सहनी ने चुनाव न लड़ने का किया ऐलान
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर पेंच तो पहले से फंसा हुआ था लेकिन गुरुवार रात को वीआईपी की सहयोगी दल राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस से सीटों पर सहमति बन गई थी। वीआईपी की तरफ से यह बयान भी जारी किया गया था कि मुकेश सहनी दरभंगा जिले के गौड़ा बौरम सीट से शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने वाले हैं लेकिन नामांकन के आखिरी दिन ही आरजेडी के कैंडिडेट अफजल अली ने गौड़ा बौराम से अपना पर्चा दाखिल कर दिया और उसके बाद मुकेश सहनी के चुनाव लड़ने पर संशय बना हुआ था फिर मुकेश सहनी ने शुक्रवार दोपहर मीडिया के सामने आकर यह संशय दूर किया।
Bihar Assembly Election: मुकेश ने क्या कहा?
मुकेश सहनी ने शुक्रवार दोपहर मीडिया के सामने कहा कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि अपनी पार्टी वीआईपी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। आरजेडी से मिले राज्यसभा सीट के ऑफर पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा सरकार बनने पर मुझे डिप्टी सीएम बनना है, राज्यसभा नहीं जाना।
Bihar Assembly Election: वीआईपी “बोली महागठबंधन में 15 सिम दो MLC और एक राज्यसभा की”
विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने गुरुवार देर रात एक बयान जारी किया जिसमे कहा गया कि महागठबंधन में वीआईपी की बात बन गई है। मुकेश सहनी गौड़ा बोरम और प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविंद शुक्रवार को भभुआ सीट से नामांकन करेंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था की महागठबंधन में वीआईपी को 15 सीट मिली है। कम सीट मिलने की भरपाई करने के लिए राजद से उन्हें एक राज्यसभा और विधान परिषद की सीट देने का भरोसा दिया गया है।
Bihar Assembly Election: विधायक या एमएलसी क्या बनेंगे मुकेश सहनी?
गौड़ा बौराम से नामांकन का ऐलान करने के बाद मुकेश सहनी ने चुनाव लड़ने का फैसला किस वजह से वापस लिया इसकी सफाई देने के लिए पार्टी की तरफ से कोई बात नहीं कही गई है। हालांकि मुकेश सहनी अपनी डिप्टी सीएम पद की मांग पर अड़े हुए हैं। महागठबंधन की सरकार बनने पर डिप्टी सीएम बनने की इच्छा रखने वाले मुकेश सहनी को विधान परिषद के रास्ते सरकार में जाना होगा।
Bihar chunav: कांग्रेस की पहली सूची जारी, 48 उम्मीदवारों में चार मुस्लिम; यहाँ देखे लिस्ट
Bihar election 2025: एनडीए के सभी दलों जारी की उम्मीदवारों की पूरी सूची ; यहाँ देखे लिस्ट

guxdbt